main page

जस्टिन बीबर हेली बीबर का तलाक: शराब की लत से परेशान पत्नी, मांग सकती हैं 2600 करोड़ एलीमनी

Updated 06 February, 2025 10:42:44 AM

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर हैं कि जस्टिन बीबर की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा। जस्टिन बीबर का अपनी पत्नी हैली से जल्द तलाक हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि हैली के उनसे 300 मिलियन डॉलर यानि 2600 करोड

लंदन: कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर हैं कि  जस्टिन बीबर की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा। जस्टिन बीबर का अपनी पत्नी हैली से जल्द तलाक हो सकता है।

Bollywood Tadka

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि हैली के उनसे 300 मिलियन डॉलर यानि 2600 करोड़ की एलिमनी लेने का दावा किया है।जस्टिन और हैली ने 2018 में शादी की थी। अब 7 साल बाद उनके तलाक लेने की वजह काफी चौंकाने वाली है।

Bollywood Tadka

 

पति की नशे की लत से परेशान हैली

सूत्र के मुताबिक हैली ने तलाक का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह जस्टिन की नशे की आदतों से परेशान हैं कुछ समय पहले सिंगर की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे एक बोंग का इस्तेमाल करते हुए नजर आए थे।

Bollywood Tadka

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब हैली ने जस्टिन से शादी की थी तब सिंगर ने उनसे वादा किया था कि वे शादी के बाद नशे से दूर रहेंगे।हालांकि बाद में उन्होंने यह वादा तोड़ दिया। जस्टिन के इस बर्ताव चलते ही हैली ने तलाक का फैसला लिया है ताकि वे खुद का और बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकें।

Bollywood Tadka

दोनों 2015 से रिलेशनशिप में थे लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। फिर जस्टिन बीबर ने 7 जुलाई 2018 को मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई कर ली थी। इसके बाद  दोनों ने नवंबर 2018 में शादी करने के बाद 2019 में एक बार फिर परिवार और दोस्तों के लिए साउथ कैलिफोर्निया में वेडिंग की थी। साल 2024 में कपल ने प्यारे से बेटे का स्वागत किया। 
 

Content Writer: Smita Sharma

Justin BieberJustin Bieber 300 million DivorceHailey BieberHollywood NewsHollywood News and GossipHollywood Box Office Masala NewsHollywood Celebrity News

loading...