बॉलीवुड अभिनेत्री Kajol ने हिंदी सिनेमा में अपने 32 साल के सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें कभी एक्शन फिल्म में नहीं देखा गया। अब वह बहुत जल्द तेलुगु निर्देशक चरण तेज उप्पलपति के साथ अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म ‘Maharagni – Queen of Queens’ में एक्शन करती नज़र आएंगी।
25 Jul, 2024 01:17 PMमुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री Kajol ने हिंदी सिनेमा में अपने 32 साल के सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। हालांकि, इस दौरान उन्हें कभी एक्शन फिल्म में नहीं देखा गया। अब वह बहुत जल्द तेलुगु निर्देशक चरण तेज उप्पलपति के साथ अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म ‘Maharagni – Queen of Queens’ में एक्शन करती नज़र आएंगी। हाल ही में इसका टीजर सामने आया, जिसमें Kajol खूंखारअंदाज में एक्शन करती नजर आ रही हैं।
फिल्म में Kajol मुंबई की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी में पली बढ़ी महिला माया की भूमिका में होगी, जो झोपड़पट्टी से निकलकर महाराष्ट्र की सबसे ताकतवर महिला बनती है। इस फिल्म की कहानी का केंद्रीय विषय बच्चों का अपने माता-पिता के प्रति प्यार है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल फरवरी में हैदराबाद में हुई थी।
बता दें, इस फिल्म में अभिनेत्री Kajol के साथ नसीरुद्दीन शाह, प्रभु देवा और जीसू सेनगुप्ता नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। आखिरी शेड्यूल की शूटिंग जल्द ही मुंबई में शुरू होगी। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।