एक्ट्रेस कंगना रनौत देश में मनाए जाने वाले हर त्योहार को बड़े शौक शौकीन से मनाती हैं। वहीं दीवाली के पर्व पर भी कंगना काफी उत्साहित दिखीं। इस मौके पर उन्होंने अपने घर को खूबसूरत तरीके से सजाया और लक्ष्मी माता की पूजा भी की। कंगना के दीवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
25 Oct, 2022 03:11 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत देश में मनाए जाने वाले हर त्योहार को बड़े शौक शौकीन से मनाती हैं। वहीं दीवाली के पर्व पर भी कंगना काफी उत्साहित दिखीं। इस मौके पर उन्होंने अपने घर को खूबसूरत तरीके से सजाया और लक्ष्मी माता की पूजा भी की। कंगना के दीवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत ने दीवाली पूजा के लिए अपने घर के मंदिर को खूब सजाया और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करती दिख रही हैं।
इस दौरान कंगना का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। ब्लू सूट के ऊपर से पिंक शॉल लिए वह बेहद प्यारी लग रही हैं।
काम की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी, जिसकी वह इन दिनों शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में एक्ट्रेस के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयास तलपड़े जैसे स्टार्स नजर आएंगे।