main page

'मुझे तुम्हारा पेट देखना है...जब साजिद ने टीवी एक्ट्रेस से कही थी ये बात, खुलासा कर बोलीं कनिष्का- 'सलमान ऐसे इंसान को शो में कैसे एंट्री दे देते..

Updated 13 October, 2022 11:32:37 AM

फिल्ममेकर साजिद खान बिग बॉस 16 में अपनी एंट्री के बाद से ही विवादों में हैं। उन्हें शुरू से ही शो से बाहर करने की मांग की जा रही है। अब तक कई एक्ट्रेसेस साजिद का बिग बॉस में आने को लेकर विरोध कर चुकी हैं। वहीं  अब सीरियल दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी साजिद खान पर बड़े आरोप लगाए हैं और उनकी बिग बॉस के घर में उपस्थिति को लेकर आपत्ति जताई है।

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्ममेकर साजिद खान बिग बॉस 16 में अपनी एंट्री के बाद से ही विवादों में हैं। उन्हें शुरू से ही शो से बाहर करने की मांग की जा रही है। अब तक कई एक्ट्रेसेस साजिद का बिग बॉस में आने को लेकर विरोध कर चुकी हैं। वहीं  अब सीरियल दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी साजिद खान पर बड़े आरोप लगाए हैं और उनकी बिग बॉस के घर में उपस्थिति को लेकर आपत्ति जताई है।

 

कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं- अभी कुछ दिन पहले ही मैंने मीडिया में इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने बताया था कि एक ऐसा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर है, जिसने मुझे घर पर बुलाकर कहा था कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है। तब मैंने कहा था कि मुझे किसी भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम नहीं लेना है। लेकिन मुझे पता चला है कि जिन लोगों ने मेरे साथ ऐसी हरकत की थी उसमें से एक डायरेक्टर बिग बॉस के घर में है। मैं पहले बिल्कुल उनका नाम नहीं लेना चाहती थी। मैं बता दूं कि उनका नाम लेने से पहले मैं इतना डरी हुई हूं कि मुझे इंडिया में आने से भी डर लगता है, क्योंकि ये लोग इतने पावरफुल है। ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। मुझे नाम बताने में डर लगता है लेकिन फिर भी मैं आज बताऊंगी, क्योंकि आपने जो फेम और पब्लिसिटी उन्हें दी है बिग बॉस में, उसे वो डिजर्व नहीं करते हैं और उनका नाम है साजिद खान।

 <

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kanishka Soni (@itskanishkasoni)

हीरोइन बनाने के लिए साजिद ने बुलाया था घर
कनिष्का ने आगे कहा- साल 2008 में जब मैंने दो रियलिटी शोज किए थे, तब मेरी साजिद खान से मुलाकात हुई थी। तब इतनी कमाई नहीं होती थी, तो मैं सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू लेती थी। तब मैंने एक दिन इंटरव्यू लेने के लिए साजिद खान को कॉल किया। उन्होंने मुझे साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस में बुलाया। बालकनी में मैंने उनका इंटरव्यू लिया था, तब मैंने उनसे कहा था कि मैं अपना एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हूं, अगर आप मेरी हेल्प कर सकते हैं। तब उन्होंने मुझे अपने घर में बुलाया। मुझे लगा हीरोइन बनना है तो रिस्क लेना होगा और मैं उनके घर गई।

 

साजिद मेरा पेट देखना चाहते थे
कनिष्का ने खुलासा किया कि जब मैं साजिद खान के रूम में उनसे बात करने गई तो उन्होंने मुझे खड़े होने को कहा। उन्होंने मेरा फिगर देखा और कहा तुम परफेक्ट हो। मैं एक फिल्म बना रहा हूं और उसमें दीपिका पादुकोण को ले रहा हूं। तुम्हारा फिगर अच्छा है। तुम मेन लीड हीरोइन मटैरियल हो। उन्होंने फिर मुझे कहा कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है। फिक्र मत करो मैं तुम्हें टच नहीं करूंगा। मैंने उनसे हाथ जोड़कर कहा कि मैं अपना पेट नहीं दिखा सकती हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि ठीक है तो फिर मैं आपको अपनी मूवी में नहीं ले सकता।

 

Bollywood Tadka

 

वो मुझसे शादी करना चाहते थे

कनिष्का ने बताया- दीया और बाती हम के टाइम मेरी फिर से साजिद खान से मुलाकात हुई। मुझे लगा कि अब तो ये बदल गए होंगे। मैं उनसे मिलने दोबारा  उनके घर गई और मैंने उनसे फिल्मों में रोल मांगा। तब उन्होंने मुझसे कहा कि तुम बहुत सिंपल सी लड़की हो। मुझे अपनी फिल्मों में बोल्ड लड़की चाहिए। मुझे नाम बताने में डर लग रहा है कि कहीं ये लोग मुझे मार ना दें। वो मुझसे शादी करना चाहते थे। वो कहते थे कि मैं ऐसी लड़की से शादी करना चाहता हूं, जो मैं करूं वो भी वही करे।

 

सलमान खान से ये उम्मीद बिल्कुल नहीं थी

साजिद की बिग बॉस में एंट्री पर आपत्ति जताते हुए कनिष्का ने कहा, मुझे सलमान खान जी से ये उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। मुझे समझ नहीं आता जो लड़कियों को हैरेसमेंट करते हैं, मारते-पीटते हैं उन्हें वो अपने शो में कैसे एंट्री करने देते हैं। 

 


जानकारी के लिए बता दें साल 2018 में #MeeToo कैंपेन के दौरान साजिद खान पर एक या दो नहीं बल्कि 9 महिलाओं ने यौन शोषण के संगीन आरोप लगाए थे। जिसमें मंदना करीमी और शर्लिन चोपड़ा जैसी कई एक्ट्रेस शामिल हैं। 

Content Writer: suman prajapati

Kanishka SonishockingrevelationsSajid KhanBollywood NewsTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...