main page

Kantara Chapter 1: रिषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा में युद्ध सीन के लिए 500 से ज्यादा कुशल फाइटर्स को किया हायर

Updated 04 February, 2025 01:46:52 PM

रिषभ शेट्टी की फिल्म कांटारा: चैप्टर 1 के लिए एक जबरदस्त युद्ध सीन तैयार किया जा रहा है। इसके लिए 500 से ज्यादा कुशल फाइटर्स को हायर किया गया है, जो युद्ध दृश्य को शानदार बनाएंगे। रिषभ ने खुद भी इस सीन के लिए महीनों तक घुड़सवारी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण लिया है। फिल्म में कदंबा काल की कहानी दिखाई ज

बाॅलीवुड तड़का : कांतारा चैप्टर 1 एक Much Awaited फिल्म है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रिषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं और अब यह खुलासा हुआ है कि फिल्म के मेकर्स ने युद्ध के एक बड़े सीन के लिए 500 से ज्यादा कुशल फाइटर्स को हायर किया है। IANS के अनुसार, इन फाइटर्स को एक्शन कोरियोग्राफी में विशेषज्ञ माना जाता है और वे एक ऐसा युद्ध सीन तैयार करेंगे, जो दर्शकों को हैरान कर देगा।

फिल्म की प्रोडक्शन टीम के एक सूत्र ने कहा, 'हॉम्बले फिल्म्स कांटारा: चैप्टर 1 के लिए पूरी तरह से तैयार है, और युद्ध सीन को बनाने के लिए 500 से ज्यादा फाइटर्स को एक साथ लाया गया है। एक्शन कोरियोग्राफी के एक्सपर्ट इस सीन का नेतृत्व करेंगे, जो एक शानदार सिनेमा स्पेकटकल बनने वाला है।'

Bollywood Tadka

कुछ दिन पहले यह भी खबर आई थी कि रिषभ शेट्टी खुद भी इस युद्ध सीन के लिए काफी तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिषभ ने घुड़सवारी और तलवारबाजी जैसी कलाएं सीखी हैं, ताकि वह इस सीन को बेहतरीन तरीके से शूट कर सकें। एक सूत्र ने कहा, 'रिषभ शेट्टी ने कांटारा: चैप्टर 1 के युद्ध सीन के लिए कई महीनों तक तैयारी की है, जिसमें घुड़सवारी, कलारीपयट्टू और तलवारबाजी शामिल हैं, और उन्होंने इन सबका प्रशिक्षण लिया है।'

कांतारा: चैप्टर 1 कर्नाटका के कदंबा काल में सेट की गई है। कदंबा शासक कर्नाटका के कुछ हिस्सों के प्रमुख शासक थे और इस काल ने क्षेत्र की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह काल भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम दौर माना जाता है।

Bollywood Tadka

रिषभ शेट्टी सिर्फ फिल्म में लीड रोल में नहीं हैं, बल्कि वह इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं। 2023 में रिषभ ने यह घोषणा की थी कि जो दर्शकों ने पहले देखा था, वह दरअसल फिल्म का दूसरा पार्ट था, और अगला जो रिलीज होगा, वह कांटारा का प्रीक्वल होगा। रिषभ ने कहा था, 'हम बहुत खुश और आभारी हैं कि दर्शकों ने कांटारा को जबरदस्त प्यार और समर्थन दिया। इस यात्रा को आगे बढ़ाते हुए, दैव के आशीर्वाद से फिल्म ने 100 दिन पूरे किए और मैं इस अवसर पर कांतारा के प्रीक्वल की घोषणा करना चाहता हूं। जो आपने देखा है, वह असल में पार्ट 2 है, और पार्ट 1 अगली साल रिलीज होगा।'

Bollywood Tadka

कांतारा: चैप्टर 1 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

 

Content Editor: Mehak

Kantara Chapter 1Rishab ShettyWar SequenceAction FightersBollywood FilmKantara Chapter 1 Update500 FightersKantara PrequelBollywood NewsRishab Shetty Updates

loading...