main page

Grammy Awards 2025: रेड कार्पेट पर ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पति कान्ये संग पहुंची बियांका, गार्ड्स ने निकाला बाहर!

Updated 03 February, 2025 11:03:50 AM

साल 2025 के ग्रैमी अवॉर्ड का आगाज 3 फरवरी, सोमवार को हो गया है। ग्रैमी अवार्ड के रेड कार्पेट पर हॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कान्ये वेस्ट संग ट्रांसपेरेंट ड्रेस में अवार्ड शो में पहुंची बियांका सेंसरी पर सबकी निगाहें थम गई। उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर सनसनी मच

 

लंदन: साल 2025 के ग्रैमी अवॉर्ड का आगाज 3 फरवरी, सोमवार को हो गया है। ग्रैमी अवार्ड के रेड कार्पेट पर हॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कान्ये वेस्ट संग ट्रांसपेरेंट ड्रेस  में अवार्ड शो में पहुंची बियांका सेंसरी पर सबकी निगाहें थम गई।

Bollywood Tadka

 

 उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया। जी हां, एंटरटेनमेंट टुनाइट ने घटना की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि Kanye West और Bianca Censori के साथ पांच लोगों को रेड कार्पेट पर आने के बाद उन्हें जाने के लिए कहा गया।

Bollywood Tadka

कान्ये वेस्ट कैजुअल ऑल-ब्लैक आउटफिट में ग्रैमी के रेड कार्पेट पर पहुंचे थे। वहीं लाइव रेड कार्पेट कार्यक्रम के दौरान कान्ये की वाइफ बियांका ने अपने फैशन स्टेटमेंट से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने ब्लैक कलर के लंबे कोट के नीचे एक ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनी जिसमें लगभग सबकुछ दिख रहा था।

Bollywood Tadka

उनके इस ड्रेसिंग सेंस ने विवाद भी खड़ा कर दिया है।  मिनटों में उनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोगों ने उनको ट्रोल करना और खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।इतना ही नहीं, इस तरह की हरकत के बाद कपल को अवॉर्ड फंक्शन से बाहर निकाल दिया गया लेकिन अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

Bollywood Tadka

मिरर के अनुसार, कैलिफोर्निया दंड संहिता 314(1) अभद्र प्रदर्शन को किसी के नग्न शरीर का जानबूझकर और अश्लील प्रदर्शन के रूप में परिभाषित करता है जो दूसरों को अपमानित या परेशान कर सकता है। जबकि बियांका का पहनावा निश्चित रूप से बोल्ड था, कानूनी विशेषज्ञों का सुझाव है कि यह लिमिट क्रॉस करता है या नहीं, यह घटना के इरादे और कॉन्टेक्स्ट पर निर्भर करेगा।

Bollywood Tadka
कान्ये वेस्ट इस अवॉर्ड सेरेमनी में दो अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड थे। वो  वो बेस्ट रैप सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड हैं। हालांकि, ये कहा जा रहा है कि अगर वो जीत जाते हैं तो अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर नहीं आएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer: Smita Sharma

Kanye WestBianca CensoriBianca Kanye Kicked out Grammy Awards 2025Grammy AwardsHollywood NewsHollywood News and GossipHollywood Box Office Masala NewsHollywood Celebrity News

loading...