main page

Karan Johar ने यश और रूही के बर्थडे पर शेयर किया प्यार भरा पोस्ट, कहा- पिता बनना मेरी सबसे बड़ी सफलता है

Updated 07 February, 2025 01:07:31 PM

करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पिता बनने को अपनी सबसे बड़ी सफलता बताया। उन्होंने लिखा कि बच्चों का नाम अपने माता-पिता के नाम पर रखा और उन्हें अपनी दुनिया कहा। करण ने अपनी पोस्ट में अपने बच्चों के लिए दयालु बनने की शुभकामनाएं दीं। यह

बाॅलीवुड तड़का : फिल्म निर्माता करण जौहर ने हाल ही में अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही के जन्मदिन के मौके पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। करण ने पिता बनने को अपनी सबसे बड़ी सफलता बताते हुए अपने बच्चों के लिए ढेर सारी खुशियां और आशीर्वाद भेजे। वह हमेशा से अपनी भावुक पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी उन्होंने अपने बच्चों के लिए बहुत प्यारे शब्द कहे।

करण जौहर ने बच्चों संग इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर में करण अपने बच्चों यश और रूही के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्यारी तस्वीर के साथ करण ने लिखा, 'मेरी सबसे बड़ी सफलता पिता बनना है… मैंने उन्हें अपने माता-पिता के नाम पर रखा, क्योंकि मुझे लगता है कि एक नाम या वंश के बजाय एक भावना को आगे बढ़ना चाहिए… वे मेरी दुनिया हैं!!! हैप्पी बर्थडे रूही और यश… मेरी सबसे बड़ी प्रार्थना है कि तुम दोनों हमेशा दयालु बने रहो।'

करण जौहर ने फरवरी 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों यश और रूही को अपनाया। उन्होंने अपने बेटे का नाम अपने दिवंगत पिता यश जौहर के नाम पर और अपनी बेटी का नाम अपनी मां हिरू के नाम के आधार पर रखा। सरोगेसी के जरिए पिता बनने का निर्णय करण ने गहरे विचार के बाद लिया, और उनकी मां हिरू ने उनका पूरी तरह से समर्थन किया। एक पुराने इंटरव्यू में करण ने बताया था कि जब उन्होंने अपनी मां से 40 साल की उम्र में जीवन के बारे में पूछा, तो उन्होंने अपनी मां से कहा कि वह शादी नहीं कर रहे हैं लेकिन बच्चों का ख्याल जरूर रखना चाहते हैं। उनकी मां ने पूरी तरह से उनका समर्थन किया, जिससे उन्होंने यह कदम उठाया।

इसी के साथ करण ने ये भी खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने अपने बच्चों का नाम अपने पेरेंट्स दिवंगत पिता यश जौहर और मां हीरू जौहर के नाम पर रखा था

करण ने यह भी बताया कि उनके बच्चों के बारे में जो पोस्ट शेयर किए जाते हैं, उन पर कभी भी नफरत भरे कमेंट्स नहीं आए, जबकि उन्हें अक्सर ऑनलाइन नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है।

द वीक के साथ एक पुराने इंटरव्यू में करण जौहर ने सरोगेसी के जरिये बच्चे पैदा करने के अपने फैसले पर चर्चा की थी. जौहर ने बताया था कि 40 साल की उम्र में उनकी मां ने उनकी लाइफ प्लानिंग के बारे में पूछा था, क्योंकि शादी उनके एजेंडे में नहीं थी. हालांकि उन्होंने बच्चे पैदा करने की इच्छा जाहिर की और उनकी मां ने उनका सपोर्ट किया हालांकि उन्होंने फैसला लेने में अपना समय लिया था.

काम की बात करे तो, करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत कई आगामी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, और उनके फैंस अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

Content Editor: Mehak

Karan JoharYash And RoohiHeartwarming PostKaran Johar FatherhoodKaran Johar PostViral PostKaran Johar Blessed With ChildrenBollywood NewsKaran Johar Updates

loading...