main page

'यह एक लिमिटेड एडिशन इमोशन बन गया है' Elvish Yadav के तंज पर Karan Johar ने लिखा क्रिप्टिक नोट

Updated 01 February, 2025 12:20:04 PM

करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने "काइंडनेस" यानी दया को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने लिखा कि दया अब एक दुर्लभ भावना बन चुकी है, जो कभी स्टॉक में नहीं होती और इसके बहुत सारे रिप्लिकाज होते हैं। यह नोट एल्विश यादव के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कर

बाॅलीवुड तड़का : करण जौहर अक्सर अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्रिप्टिक नोट्स के जरिए ट्रोल्स का जवाब देते हैं। शनिवार को भी उन्होंने एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने दया (kindness) के बारे में बात की और कहा कि अब यह एक दुर्लभ भावना बन गई है। उन्होंने लिखा, 'काइंडनेस एक समय पर एक गुण हुआ करता था... अब यह एक लिमिटेड एडिशन इमोशन बन गया है... यह कभी स्टॉक में नहीं होता और इसके बहुत सारे Replicas होते हैं!'

यह बयान करण जौहर का उस समय आया जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यूट्यूबर एल्विश यादव करण जौहर पर चुटकी लेते हुए नजर आए। यह वीडियो एल्विश के पॉडकास्ट से था, जिसमें वे अंकिता लोखंडे से बॉलीवुड में नेपोटिज़्म के बारे में बात कर रहे थे। अंकिता ने कहा कि भले ही लोग बायस्ड नहीं होते, लेकिन वे उन्हीं लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिन्हें वे पहले से जानते हैं। अंकिता ने कहा, 'बायस्ड नहीं, लेकिन हां ऐसे लोग हैं जो अपने लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं। वहां ग्रुपिज्म है।'

Bollywood Tadka

एल्विश ने बीच में ही अंकिता को टोकते हुए करण जौहर पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'करण जौहर को ऐसा मत बोलो।' लेकिन जैसे ही एल्विश ने करण का नाम लिया, अंकिता ने तुरंत जवाब दिया, 'सिर्फ करण नहीं, हर किसी का अपना ग्रुप होता है।'

अंकिता के पति विक्की जैन ने भी यह बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिन्हें वे पहले से जानते हैं, इसलिए बाहर के लोगों को कम मौके मिलते हैं।

यह भी पढ़े - Ankita Lokhande ने किया खुलासा, 'बॉलीवुड में ग्रुपिज्म है' तो एल्विश यादव ने करण जौहर पर कस दिया तंज

यह पहली बार नहीं है जब करण जौहर को बॉलीवुड में बाहरी कलाकारों को मौका न देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। कंगना रनौत भी कई बार करण जौहर पर इसी मुद्दे को लेकर हमला कर चुकी हैं। 2017 में कंगना ने करण के Chat Show Koffee With Karan पर उन्हें 'मूवी माफिया' कहा था। 2023 में कंगना ने करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की आलोचना करते हुए कहा था, 'करण जौहर, तुम वही फिल्म बार-बार बना रहे हो, शर्म आनी चाहिए। खुद को भारतीय सिनेमा का झंडा वाहक कहकर तुम उसे पीछे की ओर धकेल रहे हो... फंड्स वेस्ट मत करो, यह इंडस्ट्री के लिए मुश्किल समय है, अब रिटायर हो जाओ और युवा फिल्ममेकर्स को नई और क्रांतिकारी फिल्में बनाने दो।'

 

Content Editor: Mehak

Karan JoharElvish YadavCryptic NoteElvish Yadav TrollsBollywood ControversyKaran Johar NewsBollywood NewsElvish Yadav Updates

loading...