main page

जेनिफर विंगेट और श्रद्धा निगम संग तलाक पर करण सिंह ग्रोवर का बयान, बोले- 'जो हुआ, अच्छे के लिए हुआ'

Updated 21 June, 2024 11:44:39 AM

एक्टर करण सिंह ग्रोवर पत्नी बिपाशा बसु और बेटी देवी के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। बिपाशा से पहले करण दो शादियां कर चुके थे। पहली श्रद्धा निगम और दूसरी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ की थी, लेकिन दोनों के साथ तलाक हो गया। हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू में दोनों टूटी शादियों और तलाक को लेकर बात की है।

मुंबई. एक्टर करण सिंह ग्रोवर पत्नी बिपाशा बसु और बेटी देवी के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। बिपाशा से पहले करण दो शादियां कर चुके थे। पहली श्रद्धा निगम और दूसरी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ की थी, लेकिन दोनों के साथ तलाक हो गया। हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू में दोनों टूटी शादियों और तलाक को लेकर बात की है। 

Bollywood Tadka
करण ने कहा- 'ब्रेकअप या तलाक के बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है। हां, बाद में जब लोग आगे बढ़ते हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि यह अच्छे के लिए हुआ। यह तो अच्छी बात है लेकिन मुझे कभी भी अपने जीवन में होने वाली बकवास के बारे में किसी से बात करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई क्योंकि मैं यह उम्मीद नहीं करता कि लोग आएंगे और मुझसे उनके जीवन में हो रही बकवास के बारे में बात करेंगे। यह मेरा मुख्य उद्देश्य नहीं है। मैं कुछ प्यार और खुशी फैलाना चाहूंगा। हर किसी को अपनी खुद की गंदगी से निपटना होता है और मुझे लगता है कि हर कोई अपनी गंदगी को संभालने के लिए उस तरह की प्राइवेसी का हकदार है।

Bollywood Tadka
बता दें करण सिंह ग्रोवर ने साल 2008 में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से पहली शादी की थी। करीब एक साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद करण ने 2012 में जेनिफर विंगेट से शादी की लेकिन 
दोनों 2014 में अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी की और वो बेटी देवी के पिता है। करण और बिपाशा की पहली मुलाकात साल 2015 में फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी। Bollywood Tadka

Content Editor: Parminder Kaur

karan singh groverdivorcejennifer wingetshraddha nigamBollywood NewsBollywood News and GossipTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...