टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा और पत्नी टीजे सिद्धू को अभी पांच दिन पहले ही नन्ही परी का आशीर्वाद मिला है। 21 दिसंबर को टीजे ने तीसरी बेटी को जन्म दिया। तीसरी बच्ची के पिता बनकर करणवीर काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर बेटी के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर पर आरोप लगा कि वो बेटे की चाहत में तीसरी लड़की के पिता बन बैठे हैं।
26 Dec, 2020 10:40 AMबॉलीवुड तड़का टीम. टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा और पत्नी टीजे सिद्धू को अभी पांच दिन पहले ही नन्ही परी का आशीर्वाद मिला है। 21 दिसंबर को टीजे ने तीसरी बेटी को जन्म दिया। तीसरी बच्ची के पिता बनकर करणवीर काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर बेटी के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर पर आरोप लगा कि वो बेटे की चाहत में तीसरी लड़की के पिता बन बैठे हैं।
सोशल मीडिया पर करणवीर बोहरा को बेटे के पिता बनने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन एक्टर को ये ट्रोलिंग जरा भी रास नहीं आई है और उनका गुस्सा फूट पड़ा। करणवीर ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा,'पिता बनने के बाद मेरी दोस्त राशि अग्रवाल ने मुझे एक मैसेज भेजा था। अब मैं ये मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा हूं। मेरे पेज पर बहुत से लोग कह रहे हैं कि मैं एक बेटे का बाप बनना चाहता हूं। मैं इन अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं।'
एक्टर ने आगे लिखा, 'मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे घर पर लड़का हुआ है या फिर लड़की। मैं सिर्फ एक स्वस्थ बच्चे की कामना कर रहा था। मैं एक मारवाणी परिवार से ताल्लुक रखता हूं। एक लड़का होने के नाते मैंने आज तक भी लड़के या लड़की में फर्क नहीं किया। मेरी तरफ से दोनों को बराबर का प्यार मिलेगा। मैं बहुत खुश हूं जो उपर वाले ने मुझे इतनी प्यारी ऐंजल दी है। मैं अपनी बेटी को दिलों जान से प्यार करता हूं।' 
इस पोस्ट के साथ करणवीर ने राशि के साथ चैट का एक सक्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि राशि करणवीर के तीसरी बच्ची के पिता बनने से कितनी खुश हैं और उनके पेरेंटहुड की खूब तारीफ कर रही हैं। वहीं एक्टर भी रिप्लाई में राशि की बात को सही ठहराते हैं और उनका दिल से धन्यवाद करते हैं। इसके साथ ही करणवीर ने अपनी बड़ी बेटियों के साथ क्रिसमस सेलीब्रेट करते हुए की तस्वीर भी शेयर की है।
बता दें कि करणवीर और टीजे टीवी के मशहूर कपल्स में से एक हैं। दोनों ने साल 2006 में शादी रचाई थी। ये शादी बैंगलोर के आश्रम में हुई थी। कपल की शादी में उनका परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। इसके बाद साल 2016 में कपल के घर दो जुड़वां बेटियों बेला वोहरा और विएना बोहरा का जन्म हुआ। वहीं अब 21 दिसंबर को तीसरी बेटे के जन्म से कपल के परिवार में वृद्धि हुई है।