main page

57 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे 'चंदू चैंपियन' में 'मुरलीकांत' के बड़े भाई का किरदार निभाने वाले अनिरुद्ध दवे

Updated 18 June, 2024 02:48:04 PM

एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में मुरलीकांत के बड़े भाई का रोल अनिरुद्ध दवे ने किया है, जिसे वह वाहवाही लूट रहे हैं।

मुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में मुरलीकांत के बड़े भाई का रोल अनिरुद्ध दवे ने किया है, जिसे वह वाहवाही लूट रहे हैं।

Bollywood Tadka
बता दें 'चंदू चैंपियन' को साइन करने से पहले अनिरुद्ध दवे अस्पताल में थे। अनिरुद्ध को कोरोना हो गया था। वह 57 दिनों तक अस्पताल में थे। इतने दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद एक्टर ने जीने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। ट्रीटमेंट के बाद जब वह ठीक हुए तो उन्होंने फिर से ऑडिशन देना शुरू किया। आखिरकार कबीर खान की 'चंदू चैंपियन' में उन्हें मुरलीकांत के बड़े भाई का रोल ऑफर हुआ।

Bollywood Tadka
जानकारी के लिए बता दें अनिरुद्ध दवे टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार हैं। उन्होंने  'यारों का टशन', 'आज की हाउसवाइफ है', 'रुक जाना नहीं', 'फुलवा', 'यम हैं हम' जैसे कई शो में काम किया है। 

Content Editor: Parminder Kaur

Kartik AaryanChandu ChampionAniruddh DaveBollywood NewsBollywood News and GossipTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...