main page

चेहरे पर मास्क लगाकर महाकुंभ पहुंची KGF वाले 'रॉकी' की 'रानी' श्रीनिधि शेट्टी, पिता संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Updated 05 February, 2025 05:54:39 PM

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का मेला इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रेटीज भी अब तक कुंभ पहुंचकर चर्चा में आ चुके हैं। इसी बीच हाल ही में साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी 'केजीएफ' में रॉकी भाई यश की हीरोइन बनी एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी महाकुंभ पहुंचीं और संगम में आस्था की डुबकी

मुंबई. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का मेला इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रेटीज भी अब तक कुंभ पहुंचकर चर्चा में आ चुके हैं। इसी बीच हाल ही में साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी 'केजीएफ' में रॉकी भाई यश की हीरोइन बनी एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी महाकुंभ पहुंचीं और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। खास बात यह रही कि इस दौरान वह चेहरे पर मास्क लगाकर अपना चेहरा छिपाए दिखीं। एक्ट्रेस का ये अंदाज देख उनके फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं।

Preview

श्रीनिधि शेट्टी ने महाकुंभ के पवित्र स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद उन्होंने अपने पिता के साथ एक सेल्फी भी ली और नाव से गंगा की सैर का आनंद लिया। इस यात्रा की तस्वीरों और वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में श्रीनिधि ने लिखा, "ऐसा लगता है जैसे प्रयागराज ने मुझे बुलाया है। क्योंकि मुझे शुरू में कोई आइडिया नहीं था, लेकिन अचानक प्लान बना और मैं आ गई।" 

 

एक्ट्रेस ने इस अनुभव के बारे में आगे बताते हुए कहा, "मैं काम में व्यस्त थी और फिर एक के बाद एक चीजें होती गईं। मैंने फ्लाइट की टिकट बुक की, ठहरने के लिए जगह ली, एक बैग पैक किया और बस यहां आ गई।"

 

Preview
उन्होंने लिखा- लाखों लोगों के बीच रास्ते खोज रही हूं। मेरे पिताजी खुशी-खुशी मेरी सभी योजनाओं में शामिल हो गए। यह महाकुंभ वास्तव में कई जन्मों में एक बार हो रहा है, इसलिए खुद से कोई सवाल नहीं पूछा। एक अनुभव और एक ऐसी याद जो जीवनभर के लिए यादगार हो गई।

Preview


श्रीनिधि ने आगे कहा- ऐसी चीजें जो आप कभी नहीं सोचते हैं, आपके साथ घटित होती हैं। हमेशा की तरह मेरा दिल दिव्य कृपा और कृतज्ञता से भर गया। 

Preview

 

 

 

बता दें, श्रीनिधि शेट्टी ने  'KGF-1' से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म से धमाल मचा दिया। इस फिल्म में श्रीनिधि 'रीना' के किरदार में नजर आईं। अपनी डेब्यू फिल्म के लिए श्रीनिधि ने SIIMA अवॉर्ड भी जीता था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस 'कोबरा' में भी नजर आई हैं।
Preview

Content Writer: suman prajapati

SrinidhiShettyKGFStarMahaKumbh2025KumbhMelaSrinidhiAtKumbhSrinidhiShettyInKumbhMaskInKumbhSpiritualJourneyBollywood NewsKumbhExperienceKumbhVibesSrinidhiShettyUpdatesKumbhPilgrimageSrinidhiShettySelfie

loading...