जानते हैं हाल ही में पत्नी के साथ स्पॉट हुए भूषण कुमार की लाइफ पार्टनर से जुड़ी कुछ बातें...
05 Sep, 2019 12:15 PMबॉलीवुड तड़का टीम. यू-ट्यूब पर वर्ल्ड में नंबर वन चैनल की पोजिशन को लेकर हाल ही में बड़ा संघर्ष देखने को मिला था। दुनियाभर में टी-सीरीज को यू-ट्यूब पर सबस्क्राइब करने वाली की संख्या करोड़ों में हैं और यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है। आजकल यू-ट्यूब के मालिक अपनी पत्नी के साथ कई बॉलीवुड पार्टियों में शिरकत करने पहुंचते हैं। आइए, जानते हैं हाल ही में पत्नी के साथ स्पॉट हुए भूषण कुमार की लाइफ पार्टनर से जुड़ी कुछ बातें...
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_09_034541566divya-khosla-kumar.jpg)
भूषण कुमार की पत्नी का नाम दिव्या खोसला कुमार है। 37 साल की दिव्या बेहद खूबसूरत हैं और दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। पंजाबी परिवार की दिव्या का शादी के पहले नाम दिव्या दुआ हुआ करता था।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_14_273528040divya-khosla-kumar-5.jpg)
दिव्या ने भूषण कुमार से 2005 में शादी की थी और इनका एक 8 साल का बेटा रूहान कुमार हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_09_288506310divya-khosla-kumar-2.jpg)
दिव्या ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में 2004 में आई मूवी 'अब तुमारे हवाले वतन साथियों' से की थी।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_09_378205160divya-khosla-kumar-4.jpg)
इसके बाद दिव्या ने सिनेमैटोग्राफी और संपादन का कार्य सीखा। फिर 2014 में फिल्म 'यारिया 'से वह डायरेक्टर बन गईं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_09_114568540divya-khosla-kumar-1.jpg)