main page

'मैं धन्य हूं तुम मेरी जिंदगी..शिवांगी के बर्थडे पर कुशाल टंडन का खास पोस्ट, कैप्शन देख यूजर्स ने फिर लगाए डेटिंग के कयास

Updated 19 May, 2024 01:12:00 PM

टीवी एक्टर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, शिवांगी और कुशाल इन सब खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं। इन सब के बीच दोनों को चोरी चोरी मुलाकातें करते देखा जा रहा है। वहीं, आज कुशाल न

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्टर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, शिवांगी और कुशाल इन सब खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं। इन सब के बीच दोनों को चोरी चोरी मुलाकातें करते देखा जा रहा है। वहीं, आज कुशाल ने शिवांगी के बर्थडे पर उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लग गया। 
 


शिवांगी को बर्थडे विश करते हुए कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। दोनों कार के सामने मैचिंग टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। फोटो के साथ एक्टर ने शिवांगी के लिए एक दिल छू जाने वाला नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा-"हैप्पी बर्थडे मेरी गॉर्जियस। आज मैं तुम्हें और तुम जिस तरह की अद्भुत इंसान हो, उसे सेलिब्रेट करता हूं। तुम बहुत दयालु, तुम बहुत सौम्य, तुम बहुत परवाह करने वाली हो, तुम बहुत फनी हो, तुम में वह हर बात है जो एक लड़की में होनी चाहिए। मैं धन्य हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। एक साथ बहुत सारे बर्थडे सेलिब्रेट और खूबसूरत यादों को बनाने के लिए चीयर्स।"

 

शिवांगी की तारीफ में कुशाल का ये पोस्ट देख यूजर्स ने एक बार फिर दोनों के रिलेशन के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।


 
बता दें, कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी टीवी सीरियल 'बरसातें' में एक साथ नजर आए थे। शो में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया था और फिर धीरे-धीरे उनके ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड की भी चर्चा शुरू हो गई।  

 

 

Content Writer: suman prajapati

Kushal Tandonspecial postShivangi JoshibirthdayusersspeculateddatingTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...