main page

...जब कव्वाल अमजद साबरी ने सलमान की 'बजरंगी भाईजान' को भेजा था नोटिस

Updated 22 June, 2016 09:10:42 PM

पाकिस्तान से लेकर पूरी दुनिया में मशहूर कव्वाली गायक साबरी ब्रदर्स के अमजद साबरी की बुधवार को कराची में गोली मार कर हत्या कर दी गई।

नई दिल्ली: पाकिस्तान से लेकर पूरी दुनिया में मशहूर कव्वाली गायक साबरी ब्रदर्स के अमजद साबरी की बुधवार को कराची में गोली मार कर हत्या कर दी गई। संगीत की दुनिया का यह मशहूर नाम कुछ दिनों पहले बॉलीवुड में भी चर्चा का विषय था। पाक में रमजान के महीने में हुई इस नापाक घटना से संगीत जगत की दुनिया में शोक की लहर है।  

बजरंगी भाईजान के एक गाने पर हुआ था विवाद

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में साबरी ब्रदर्स की मशहूर कव्वाली भर दो झोली को शामिल किया गया था, जिस पर अमजद ने नाराजगी जताई थी। अजमद ने इस संबंध में फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजते हुए आरोप लगाया था कि उनके पिता ग़ुलाम फरीद साबरी की इस मशहूर कव्वाली को बिना इजाजत फिल्म में शमिल किया गया। हालांकि बाद में यह मामला सुलझ गया और फिल्म में इस गाने को अदनान सामी ने गाया, जो कि काफी मशहूर हुआ था।

विश्वभर में चर्चित थे साबरी ब्रदर्स

उत्तर भारत और पाकिस्तान में मशहूर कव्वाली को इन दो भाइयों ने ही दुनियाभर में पहचान दिलाई। चिश्ती परंपरा के सूफी गायक साबरी ब्रदर्स का ताल्लुक पाकिस्तान से है। इस सूफी कव्वाली पार्टी को बनाने वाले दिवंगत हाजी गुलाम फरीद साबरी और उनके छोटे भाई दिवंगत हाजी मकबूल अहमद साबरी थे। पश्चि‍मी देशों में इनका पहला शो अमेरिका में हुआ, जब 1975 में न्यूयॉर्क के कार्नेजी हॉल में इन्होंने परफॉर्मेंस दिया था। 
 
ये है साबरी ब्रदर्स की मशहूर कव्वालियां 
अमजद फरीद साबरी ने की गाई हुई यह मशहूर कव्वालीयां अभी भी लोगों की जुबान पर है। उनमें से ये कुछ खास कव्वालीया भर दो झोली मेरी या मोहम्मद, अली के साथ है जहरा की शादी, मेरा कोई नहीं तेरे सिवा, ख्वाजा की दीवानी,अली मेरा दिल मेरी जान अली मस्त कलंदर, ताजदार-ए-हरम आदि को लोगों ने खासा पसंद किया है। वहीं इससे पहले साल 2008 में आई फिल्म हल्ला बोल में अमजद साबरी ने मोरे हाजी पिया कव्वाली गाया था, जो कि काफी मशहूर हुई थी।
 
कोक स्टूडियो में राहत फतेह अली खान के साथ गाने वाले थे कव्वाली
मॉडर्न जमाने के श्रोताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए अमजद साबरी अपनी कव्वाली को कोक स्टूडियो तक ले जाने की मुहिम में जुटे थे। कोक स्टूडियो के आगामी सीजन को लेकर साबरी बेहद उत्साहित भी थे। साबरी मशहूर गायक राहत फतेह अली खान के साथ कव्वाली गाने वाले थे।
:

KarachikilledAmjad SabrifamousKwwalian

loading...