main page

पीच साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख कायल हुए फैंस

Updated 20 May, 2021 10:33:20 PM

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती है। मदालसा वेस्टर्न से लेकर टेड्रशिनल हर लुक में परफेक्ट लगती है। हाल ही में मदालसा ने साड़ी लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो इंटरनेट पर छाई हुई है।

मुंबई. एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती है। मदालसा वेस्टर्न से लेकर टेड्रशिनल हर लुक में परफेक्ट लगती है। हाल ही में मदालसा ने साड़ी लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो इंटरनेट पर छाई हुई है।

Bollywood Tadka
तस्वीरों में मदालसा पीच साड़ी में नजर आ रही है। लाइक मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में मदालसा बेहद खूबसूरत लग रही है। मदालसा के इस लुक ने फैंस को कायल कर दिया है। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

Bollywood Tadka
काम की बात करें तो मदालसा शो 'अनुपमां' में नजर आ रही है। इस शो में मदालसा के किरदार का नाम काव्या है। काव्या एक पढ़ी-लिखी, इंडिपेंडेंट और मॉडर्न लड़की है।

Bollywood Tadka

Content Writer: Parminder Kaur

madalsa sharmasharesgorgeousphotossareeBollywood NewsBollywood News and GossipLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...