main page

ढेरों फिल्मों में काम करने के बाद ये शख्स बिता रहा है ऐसी जिंदगी, सनी देओल के साथ भी किया है काम

Updated 05 February, 2018 04:14:29 PM

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के साथ काम कर चुके महाबीर भुल्लर तरनतारन जिले के भुल्लर गाँव के रहने वाले हैं। महाबीर सिंह भुल्लर अभी तक पंजाबी फिल्म बंबूकाट के महाराजा, रॉकी मेंटल के बॉक्सिंग कोच और पहलवान सिंह में गांव के मुखिया जैसे अहम किरदार निभा चुके हैं। इसके इलावा अपनी शानदार पर्सनालिटी से सबके दिलों पर राज़ करने वाले महाबीर जब घर जाते हैं तो उनका गेटअप देख कोई भी चौंक जाए। फिल्मों में पर्सनालिटी दिखाने वाले महाबीर अपने घर पर अक्सर सिर पर परना और पेंट की जगह चादर और शर्ट की जगह कुर्ता पहनते हैं।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के साथ काम कर चुके महाबीर भुल्लर तरनतारन जिले के भुल्लर गाँव के रहने वाले हैं। महाबीर सिंह भुल्लर अभी तक पंजाबी फिल्म बंबूकाट के महाराजा, रॉकी मेंटल के बॉक्सिंग कोच और पहलवान सिंह में गांव के मुखिया जैसे अहम किरदार निभा चुके हैं। इसके इलावा अपनी शानदार पर्सनालिटी से सबके दिलों पर राज़ करने वाले महाबीर जब घर जाते हैं तो उनका गेटअप देख कोई भी चौंक जाए।

Bollywood Tadka

फिल्मों में पर्सनालिटी दिखाने वाले महाबीर अपने घर पर अक्सर सिर पर परना और पेंट की जगह चादर और शर्ट की जगह कुर्ता पहनते हैं। महाबीर सिंह एक किसान है इसलिए अक्सर वह लोगों को खेतों में काम करते हुए और पशु चराते हुए ही नजर आते हैं। जब मीडिया ने महाबीर भुल्लर से इस सादगी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें सादा जीवन जीने में ही मजा आता है।

Bollywood Tadka

 महाबीर ने बताया कि उनके पिता भी एक किसान थे इसलिए उनके पास रही उनकी जमीनों की देखभाल करते हैं और फिल्मों के साथ साथ अपनी खेती के धंधे को भी जारी रखते हैं। जानकारी के अनुसार इन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से एम. ए. थिएटर यानी कि ड्रामा में की है और इसके साथ ही वह दिल्ली के नेशनल स्कूल से ड्रामे में डिप्लोमा कर चुके हैं।

Bollywood Tadka

फिल्मों में छुट्टी मिलने के बाद जब भी वह फ्री होते हैं तो घर लौटकर एक देसी किसान के लुक को अपना लेते हैं। खेती में उनका साथ उनके बेटा बेटी और पत्नी मनजीत कौर भी देते हैं। केवल इतना ही नहीं आजकल भुल्लर साहब घर बैठे बैठे हैं अपने डायलॉग रिकॉर्ड करके डायरेक्टर को भेज देते हैं। उन्होंने बताया कि इस काम में उनका बेटा मनिंदर प्रताप सिंह उनकी काफी सहायता करता है।
Bollywood Tadka

 

:

mahabir bhullarlifesunny deol

loading...