main page

4 घंटो के लंबे टाइम के बाद महाकाली बनती है पूजा, ऐसे होता है मेकअप

Updated 28 August, 2017 03:43:37 PM

टीवी सीरियल ''महाकालीः अंत ही आरंभ'' में मां काली और पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस पूजा शर्मा को शो के कारण काफी चर्चा में हैं।

मुंबई: टीवी सीरियल 'महाकालीः अंत ही आरंभ' में मां काली और पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस पूजा शर्मा को शो के कारण काफी चर्चा में हैं।  

Bollywood Tadka

हाल ही में पूजा ने अपने एक इंटरव्यू में महाकाली के कैरेक्टर पर बात करते हुए बताया कि इस रोल को करना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसके कॉस्ट्यूम पहनने में उन्हें काफी समय लगता है। 

Bollywood Tadka

पूजा ने बताया कि इस लुक को पाने के लिए उन्हें 4 घंटे लंबे टाइम तक मेकअप कराना होता है। मेकअप में खास बात यह है कि उन्हें बॉडी पर पेंट कराना होता है। इस मेक-ओवर और बॉडी पेंट प्रोसैस में लगभग चार घंटे का समय लगता है। हालांकि, अब जैसा कि यह रोजाना होता है तो इसमें कम टाइम लगने लगा है।

Bollywood Tadka

उन्होंने यह भी बताया कि यह रोल चुनौतीपूर्ण होने के अलावा संतुष्टि देने वाला भी है। इसकी कहानी में एक सामान्य युवती पार्वती भगवान शिव से विवाह करके महाकाली बन जाती है। पार्वती का कैरेक्टर बहुत ही सॉफ्ट है जो प्रकृति का प्रतीक है लेकिन काली मां का किरदार काफी आक्रामक है। पूजा का कहना है कि शो में एक्शन भी हैं। इसके लिए पूजा ने मार्शल आर्ट और तलवारबाजी भी सीखी है

Bollywood Tadka

बता दें कि पूजा इस शो से पहले 'पवित्र रिश्ता' और 'महाभारत' में द्रौपदी का रोल प्ले कर चुकी हैं। 
Bollywood Tadka

Bollywood Tadka

:

mahakalipooja sharmamakeup process

loading...