टीवी सीरियल ''महाकालीः अंत ही आरंभ'' में मां काली और पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस पूजा शर्मा को शो के कारण काफी चर्चा में हैं।
28 Aug, 2017 05:33 PMमुंबई: टीवी सीरियल 'महाकालीः अंत ही आरंभ' में मां काली और पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस पूजा शर्मा को शो के कारण काफी चर्चा में हैं।
हाल ही में पूजा ने अपने एक इंटरव्यू में महाकाली के कैरेक्टर पर बात करते हुए बताया कि इस रोल को करना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसके कॉस्ट्यूम पहनने में उन्हें काफी समय लगता है।
पूजा ने बताया कि इस लुक को पाने के लिए उन्हें 4 घंटे लंबे टाइम तक मेकअप कराना होता है। मेकअप में खास बात यह है कि उन्हें बॉडी पर पेंट कराना होता है। इस मेक-ओवर और बॉडी पेंट प्रोसैस में लगभग चार घंटे का समय लगता है। हालांकि, अब जैसा कि यह रोजाना होता है तो इसमें कम टाइम लगने लगा है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह रोल चुनौतीपूर्ण होने के अलावा संतुष्टि देने वाला भी है। इसकी कहानी में एक सामान्य युवती पार्वती भगवान शिव से विवाह करके महाकाली बन जाती है। पार्वती का कैरेक्टर बहुत ही सॉफ्ट है जो प्रकृति का प्रतीक है लेकिन काली मां का किरदार काफी आक्रामक है। पूजा का कहना है कि शो में एक्शन भी हैं। इसके लिए पूजा ने मार्शल आर्ट और तलवारबाजी भी सीखी है
बता दें कि पूजा इस शो से पहले 'पवित्र रिश्ता' और 'महाभारत' में द्रौपदी का रोल प्ले कर चुकी हैं।