main page

'मैं बहुत रियलिस्टिक हूं, आखिरी तक अपने प्यार के लिए लड़ूंगी..अर्जुन संग ब्रेकअप की खबरों पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी

Updated 28 June, 2024 10:10:02 AM

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर कई दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और वे ब्रेकअप  ले रहे हैं। लंबे समय से आ रही इन खबरों पर अभी तक मलाइका-अर्जुन ने चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन हाल ही ने एक्ट्रेस ने ब्रेकअप की अफवाहों पर रिएक्ट किया है।

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर कई दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और वे ब्रेकअप  ले रहे हैं। लंबे समय से आ रही इन खबरों पर अभी तक मलाइका-अर्जुन ने चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन हाल ही ने एक्ट्रेस ने ब्रेकअप की अफवाहों पर रिएक्ट किया है।

 


मलाइका ने हैलो मैगजीन से अपने रिलेशनशिप और ट्रोलिंग को लेकर बात करते हुए कहा कि इंटरनेट बहुत टॉक्सिक जगह हो सकती है। मैंने किसी तरह अपने चारों ओर एक मैकेनिज्म या कहें ढाल बना लिया है, जहां से मैं नेगेटिविटी को अब और अंदर नहीं आने देती।'


मलाइका ने आगे कहा- 'मैंने खुद को इससे अलग कर लिया है। चाहे वो लोग हों, काम का माहौल हो, सोशल मीडिया हो या ट्रोल्स। जैसे ही मुझे वो नेगेटिविटी महसूस होती है, मैं तुरंत पीछे हट जाती हूं। यह कुछ ऐसा है जो मैंने समय के साथ करना सीखा है। ये मुझ पर पहले ही हावी हो जाता था और जिसकी वजह से मैं रात को सो नहीं पाती थी। अगर मैं कहूं कि ये चीजें मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करती हैं तो मैं झूठ बोलूंगी। मैं भी इंसान हूं और इसलिए मैं रोऊंगी, टूट जाऊंगी और ट्रोल होने से जुड़े सारे इमोशन्स का सामना करूंगी, लेकिन आप इसे कभी पब्लिकली नहीं देखेंगे।'

 

प्यार के बारे में पूछने पर मलाइका ने कहा- 'मैं हार्डकोर रोमांटिक हूं। मैं कभी भी सच्चे प्यार के आइडिया पर गिवअप नहीं करुंगी चाहे कुछ भी हो जाए। मैं टिपिकल स्कॉरपियो हूं तो मैं आखिरी तक अपने प्यार के लिए लड़ूंगी लेकिन मैं बहुत रियलिस्टिक भी हूं और मुझे पता है कहां पर लाइन खींचनी है।


बता दें, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों को अक्सर पार्टीज और इवेंट में स्पॉट भी किया जाता है। कभी बार कपल विदेश में रोमांटिक वेकेशन भी एंजॉय करता नजर आया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से मलाइका और अर्जुन को एक साथ नहीं देखा गया और न ही एक दूजे के लिए पोस्ट करते देखा गया। इतना ही नहीं, हाल ही में अर्जुन के बर्थडे पार्टी में मलाइका कहीं नजर नहीं आई। इन सब चीजों ने लोगों के मन में उनके ब्रेकअप के सवाल खड़े कर दिए।

Content Writer: suman prajapati

Malaika Arorabroke silencebreakupArjun KapoorBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...