मलाइका अरोड़ा के नए चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का सोशल मीडिया पर बना मजाक। लोगों ने शेयर किए फनी मीम्स।
06 Dec, 2022 12:09 PMनई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। इस जरिए मलाइका ने अपना डिजिटल डेब्यू किया। शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान बतौर गेस्ट नजर आईं।
मलाइका के नए शो Moving in with Malaika का उड़ा मजाक
वहीं फराह संग बातचीत के दौरान मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइख को लेकर कई सारे राज खोले। लेकिन शायद कुछ लोगों को मलाइका का यह शो कुछ खास पसंद नहीं आ रहा और इब इसे पीआर बेस्ड शो बताकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।