main page

23 सालों में मैंने कोई अश्लील फिल्म नहीं देखी..ममता कुलकर्णी का बयान,विवादित टॉपलेस फोटोशूट पर बोलीं -मैं तब वर्जिन थी

Updated 02 February, 2025 05:22:32 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी सन्यास लेने के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इन सब के बीच हाल ही में उन्होंने टीवी शो "आप की अदालत" में अपने विवादित टॉपलेस फोटोशूट पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम खुलासे किए।

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी सन्यास लेने के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इन सब के बीच हाल ही में उन्होंने टीवी शो "आप की अदालत" में अपने विवादित टॉपलेस फोटोशूट पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम खुलासे किए।

ममता कुलकर्णी ने आप की अदालत शो में बताया कि टॉपलेस फोटोशूट के दौरान वह 'वर्जिन' थीं और उन्हें इस शूट में कुछ गलत नहीं लगा। उन्होंने कहा, "मैं उस समय केवल नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी, जब मुझे स्टारडस्ट टीम ने डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई थी। उस तस्वीर में कोई अश्लीलता नहीं थी और मुझे भी यह तस्वीर सही लगी। मैंने भी एक बार कहा था कि मैं अभी तक वर्जिन हूं।"


 
ममता ने आगे यह भी बताया कि उस समय उन्हें यौन संबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह खुलासा किया कि वह उस दौर में नग्नता के बारे में कुछ नहीं जानती थीं और ना ही यौन संबंधों के बारे में कोई समझ थी। उन्होंने यह भी कहा, "पिछले 23 सालों में मैंने कोई अश्लील फिल्म भी नहीं देखी है।"

 


सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में सन्यास की दीक्षा ली और अपना नाम बदलकर श्री यामाई ममता नंदगिरी रख लिया। इसके बाद, उन्हें किन्नर अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाया गया था। यह पद उन्हें एक धार्मिक प्रतिष्ठा के रूप में दिया गया था, लेकिन इस पर भी विवाद उत्पन्न हुआ। आलोचना के बाद उनसे किन्नर अखाड़ा का महामंडलेश्वर पद छीन लिया गया।

Content Writer: suman prajapati

Mamta KulkarniMamta Kulkarni statementMamta Kulkarni controversial topless photoshootBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...