ममता कुलकर्णी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के बाबा पर कड़ा तंज कसा। उन्होंने यह भी खंडन किया कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए किन्नर अखाड़े के प्रमुख को 10 करोड़ रुपये दिए थे। ममता ने बताया कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं और उन्होंने केवल 2 लाख रुपये उधार लेकर गुरु को
02 Feb, 2025 12:36 PMबाॅलीवुड तड़का : ममता कुलकर्णी इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी थीं, लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। हाल ही में ममता 'आपकी अदालत' शो में आईं, और शो का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस टीजर में ममता ने बाबा रामदेव से लेकर बागेश्वर धाम के बाबा तक की कड़ी आलोचना की और कई मुद्दों पर अपनी राय दी। आइए जानते हैं, ममता ने क्या-क्या कहा...
बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के बारे में ममता का बयान
जब ममता से पूछा गया कि बाबा रामदेव ने कहा है कि अब तो किसी की भी मुंडी पकड़कर उसे महामंडलेश्वर बना दिया जाता है, तो इस पर ममता ने कहा, 'क्या बोलूं बाबा रामदेव के बारे में... बस यही कहूंगी कि उन्हें महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए।' इसके बाद ममता से पूछा गया कि वह बाबा बागेश्वर धाम के बारे में क्या कहेंगी, जो दावा करते हैं कि उनके साथ हनुमान जी हैं। ममता ने कहा, 'मैं तो बस यही कहूंगी कि वह एक लंगोट धीरेंद्र शास्त्री हैं। जितना उनका आयु है, उतना मैंने तप किया है। मैं उन्हें ये कहना चाहती हूं कि अपने गुरु से पूछिए, मैं कौन हूं, और चुपचाप बैठ जाइए।'
सेमी न्यूड फोटोशूट पर ममता का जवाब
ममता से उनके सेमी न्यूड फोटोशूट के बारे में भी सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जब यह फोटोशूट हुआ था, तब वह नौवीं क्लास में पढ़ाई कर रही थीं। उन्हें इसका सही मतलब भी नहीं पता था। ममता ने कहा कि स्टारडस्ट वालों ने उन्हें डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई थी, जो उन्हें अश्लील नहीं लगी। उन्होंने बताया कि पिछले 23 सालों से उन्होंने कोई भी पोर्नोग्राफी नहीं देखी है। ममता ने यह भी कहा कि उन्हें महामंडलेश्वर बनने की कोई इच्छा नहीं थी, लेकिन किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें इस पद पर बैठने के लिए मजबूर किया था।
क्या ममता ने महामंडलेश्वर बनने के लिए पैसे दिए थे?
ममता पर यह भी आरोप था कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए किन्नर अखाड़े के प्रमुख को 10 करोड़ रुपये दिए थे। इस पर ममता ने जवाब दिया कि उनके पास 10 करोड़ नहीं, बल्कि एक करोड़ रुपये भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके बैंक अकाउंट सीज हैं और उन्होंने गुरु को 2 लाख रुपये उधार लेकर भेंट दी थी।
इस तरह ममता कुलकर्णी ने 'आपकी अदालत' शो में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया।