हॉलीवुड फिल्म घोस्ट राइडर तो आपने देखी ही होगी जिसमें एक शख्स बाइक पर जलजला बनकर सड़कों पर निलकता है। अब सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आपको घोस्ट राइडर की याद दिला रहा है। वायरल वीडियो लोगों को सचेत करने का भी काम करता है। इसेदेखने के बाद किसी की भी आंखें फटी की फटी रह सकती है इसलिए कुछ भी करने से
08 Feb, 2025 03:19 PMमुंबई: हॉलीवुड फिल्म घोस्ट राइडर तो आपने देखी ही होगी जिसमें एक शख्स बाइक पर जलजला बनकर सड़कों पर निलकता है। अब सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आपको घोस्ट राइडर की याद दिला रहा है। वायरल वीडियो लोगों को सचेत करने का भी काम करता है। इसेदेखने के बाद किसी की भी आंखें फटी की फटी रह सकती है इसलिए कुछ भी करने से पहले एक बार अच्छे से सोच लेना जरूरी समझें जिस किसी की भी इस वीडियो पर नजर पड़ रही है वो शॉक्ड हो रहा है।
दरअसल, एक युवक को स्टंट करना भारी पड़ गया। इस वायरल वीडियो में एक नौजवान लाइटर को अपने दांतों से तोड़ने का प्रयास करता है और दूसरे हाथ में उसके एक और लाइटर होता है और जैसे ही लाइटर टूटता है उसके हाथ में जलते लाइटर की वजह से वो आग पकड़ लेता है और उसके पूरे मुंह पर आग ही आग फैल जाती है। यह लड़का मुंह पर लगी आग से अचंभित हो जाता है और फिर कैमरे में आकर अपने चेहरे को देखता है। लड़के के चेहरे को ज्यादा नुकसान तो नहीं पहुंचा लेकिन उसका एक साइड होठ पर जलने का निशान आ गया है।