main page

भोजपुरी दबंग की टीम ने कप्तान Manoj Tiwari का धूमधाम से मनाया जन्मदिन, सामने आई तस्वीरें

Updated 01 February, 2025 06:36:26 PM

भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी का जन्मदिन हाल ही में धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर भोजपुरी दबंग टीम के सदस्य और भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार मौजूद रहे। मनोज तिवारी ने अपने दोस्तों और शुभचिंतकों का आभार जताते हुए उनके स्नेह को सबसे बड़ा उपहार बताया। सभी ने मिलकर केक काटा और एक साथ इस

बाॅलीवुड तड़का : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और लोकप्रिय सांसद मनोज तिवारी ने 54 साल की उम्र में अपना जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनकी टीम, 'भोजपुरी दबंग' ने दिल्ली में धूमधाम से सेलिब्रेशन किया।

भोजपुरी दबंग के कप्तान और लोकप्रिय सांसद मनोज तिवारी का जन्मदिन आज बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ दिल्ली में मनाया गया.

इस समारोह में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार और मनोज तिवारी के करीबी दोस्त मौजूद थे।

इस खास मौके पर भोजपुरी सिनेमा और खेल जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने मनोज तिवारी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे, स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की.

भोजपुरी दबंग के उपकप्तान दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', परवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, विकास सिंह 'वीरप्पन', और अभिनेत्री नीलम गिरी भी इस मौके पर वहां थे।

इस विशेष अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार और मनोज तिवारी के करीबी मित्र शामिल हुए. दबंग के उप कप्तान दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', परवेश लाल यादव, विकास सिंह 'वीरप्पन', आदित्य ओझा और अभिनेत्री नीलम गिरी भी मौजूद रहे.

मनोज तिवारी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सबके साथ मिलकर केक काटा।

वहीं पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत अन्य प्रसिद्ध कलाकारों ने विभिन्न माध्यमों से मनोज तिवारी को जन्मदिन की बधाई भेजी.

एक तस्वीर में, मनोज तिवारी अपने दोस्त और एक्टर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को गले लगाते हुए नजर आए।

मनोज तिवारी के बर्थडे पर सभी ने मिलकर केक कटवाया. इसके अलावा एक फोटो में मनोज तिवारी एक्टर दिनेश लाल यादव को गले लगाते भी दिखाई दिए हैं.

पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अन्य मशहूर कलाकारों ने विभिन्न तरीकों से मनोज तिवारी को जन्मदिन की बधाई दी।

अपने जन्मदिन के मौके पर मनोज तिवारी ने सभी उपस्थित लोगों और शुभचिंतकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि

अपनी जन्मदिन की सेलिब्रेशन के दौरान मनोज तिवारी ने सभी उपस्थित लोगों और उनके शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया।

एक्टर ने आगे कहा कि, “भोजपुरी दबंग्स मेरा दूसरा परिवार है और आप सभी का प्रेम मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारी टीम यूं ही आगे बढ़ती रहे और भोजपुरी कला-संस्कृति का नाम रोशन करती रहे..

उन्होंने कहा, 'आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं।' उन्होंने ये भी कहा, 'भोजपुरी दबंग्स मेरा दूसरा परिवार है और आपका प्रेम मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारी टीम हमेशा आगे बढ़े और भोजपुरी कला-संस्कृति का नाम रोशन करती रहे।'


 

Content Editor: Mehak

Manoj Tiwari BirthdayBhojpuri DabangBhojpuri SuperstarManoj Tiwari FansBollywood NewsManoj Tiwari Updates

loading...