ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब अपने नाम कर चुकी मानुषी छिल्लर ने इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बिना मेकअप के दिख रही है। ये तस्वीर उनके लेटेस्ट फोटोशूट की है। फोटो को कुछ ही घंटों में दो लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। मानुषी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.4 मिलियन फॉलोअर हैं।
29 Aug, 2018 04:50 PMमुंबई: ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब अपने नाम कर चुकी मानुषी छिल्लर ने इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बिना मेकअप के दिख रही है। ये तस्वीर उनके लेटेस्ट फोटोशूट की है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_48_2649298402-ll.jpg)
फोटो को कुछ ही घंटों में दो लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। मानुषी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.4 मिलियन फॉलोअर हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_48_42061784013-ll.jpg)
इसके पहले मानुषी ने अपने भाई-बहन के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए फोटो शेयर की थी।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_49_0865978401-ll.jpg)
मानुषी ने त्योहार के खास मौके पर ऑफ वाइट लहंगा पहना था। इन तस्वीरों में मानुषी अपनी बहन दिवांगना छिल्लर और भाई दलमित्र छिल्लर के साथ नजर आ रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_49_348365840untitled-ll.jpg)
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_49_512945840vi-ll.jpg)
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_50_149597840d-ll.jpg)