main page

गले में नेकलेस, माथा पट्टी और हैवी लहंगा...रिसेप्शन पार्टी में चौदवीं का चांद लगी नई नवेली दुल्हनिया मावरा होकेन

Updated 08 February, 2025 10:43:44 AM

'सनम तेरी कसम'की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अब अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है।  मावरा होकेन ने हाल ही में पाक एक्टर अमीर गिलानी संग निकाह पढ़ा छा। वहीं अब निकाह के बाद कपल का रिसेप्शन लुक वायरल हो रहा है जिनमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

मुंबई: 'सनम तेरी कसम'की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अब अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है।  मावरा होकेन ने हाल ही में पाक एक्टर अमीर गिलानी संग निकाह पढ़ा छा। वहीं अब निकाह के बाद कपल का रिसेप्शन लुक वायरल हो रहा है जिनमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

Bollywood Tadka

मावरा होकेन ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए पाक डिजाइनर सानिया मस्कातिया का हैवी ब्राइडल लुक चुना था। उन्होंने रिसेप्शन पर कटवर्क वाले दामन के साथ रोज गोल्ड के टिश्यू पेशवा पहना था।

Bollywood Tadka

इसके साथ उन्होंने चाटपट्टी बॉर्डर वाला टिश्यू ब्रोकेड लहंगा पेयर किया था। अपने ब्राइडल आउटफिट को मावरा ने मैचिंग ट्यूल दुपट्टे के साथ पेयर किया था जिसपर फूलों के जरदोज बॉर्डर और सेक्विन के साथ बारीक काम किया गया था। 

Bollywood Tadka

मावरा ने अपने लुक को हैवी जूलरी के साथ पेयर किया था। गले में नेकलेस, ईयररिंग्स और माथा पट्टी पहने एक्ट्रेस चौदवीं का चांद लगीं। 

Bollywood Tadka

किसी फोटो में मावरा अमीर के गालों पर किस करती दिख रही हैं तो किसी तस्वीर में अमीर उन्हें प्यार भरी नजरों से निहारते नजर आ रहे हैं।

Bollywood Tadka

अमीर गिलानी ने खुद अपने और मावरा की वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा 'मुझे मेरी लैला मिल गई है अल्हमदुलिल्लाह।' फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 


Bollywood Tadka

 

 

 

 

Content Writer: Smita Sharma

Mawra HocaneAmeer GilaniBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...