main page

पैपराजी की हरकतों पर मोना सिंह ने जाहिर किया गुस्सा, बोली- अभिनेताओं पर क्यों नहीं करते कैमरा जूम

Updated 06 June, 2024 01:09:23 PM

पैपराजी के कैमरे में कैद होना हर सेलिब्रिटी को अच्छा लगता है लेकिन कई बार पैपराजी ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिससे सेलिब्रिटी भड़क जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मोना सिंह ने इसे लेकर भड़ास निकाली है। उन्होंने सवाल उठाया है कि अभिनेत्रियों के प्राइवेट पार्ट्स पर कैमरा जूम करने वाले पैपराजी यही हरकत अभिनेताओं के साथ क्यों नहीं करते।

मुंबई. पैपराजी के कैमरे में कैद होना हर सेलिब्रिटी को अच्छा लगता है लेकिन कई बार पैपराजी ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिससे सेलिब्रिटी भड़क जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मोना सिंह ने इसे लेकर भड़ास निकाली है। उन्होंने सवाल उठाया है कि अभिनेत्रियों के प्राइवेट पार्ट्स पर कैमरा जूम करने वाले पैपराजी यही हरकत अभिनेताओं के साथ क्यों नहीं करते।

Bollywood Tadka
मोना ने कहा-  "पैपराजी महिलाओं के शरीर पर अनुचित तरीके से ध्यान केंद्रित करते रहते हैं। क्या वे चलते समय किसी आदमी के प्राइवेट पार्ट पर कैमरा जूम करेंगे? नहीं, वे ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन वे हर महिला के साथ ऐसा करते हैं। गलत-गलत एंगल से जूम करके उनके शॉट लेते हैं। चाहे आप किसी कार्यक्रम में शामिल हों या किसी पुरस्कार समारोह में जाएं, इस तरह के वीडियो आप खुद भी देखते ही होंगे।"

Bollywood Tadka
मोना ने आगे कहा- "हर अभिनेत्री को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए और आवाज उठानी चाहिए। वे जो करते हैं, वह वास्तव में अच्छा नहीं है। वे ताक में रहते हैं कि कुछ गलत चीजें हो जाएं। कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे, जिसमें एक्ट्रेस के बॉडी पार्ट्स, ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद होते हैं।"

Content Editor: Parminder Kaur

actressmona singhpaparazziBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...