main page

शादी के बाद पहली बार सामने आई नई बेगम संग मुनव्वर फारुकी की तस्वीरें, लेवेंडर सूट में बला की खूबसूरत दिखीं महजबीन

Updated 30 May, 2024 12:41:39 PM

बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग दूसरी बार निकाह किया है। अब हाल ही में कॉमेडियन की पहली बार नई बीवी संग तस्वीरें सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग दूसरी बार निकाह किया है। अब हाल ही में कॉमेडियन की पहली बार नई बीवी संग तस्वीरें सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Bollywood Tadka


सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुनव्वर फारुकी बीवी महजबीन संग केक काट रहे हैं और बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी बीवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गले में नेकलेस, खुले बाल, मिनिमल मेकअप और लैवेंडर शरारा सूट महजबीन की खूबसूरती देखते ही बन रही है। वहीं, मुनव्वर को इस दौरान बेज पैंट और व्हाइट शर्ट में देखा जा सकता है। तस्वीरों में एक साथ कपल में परफेक्ट बॉन्डिंग दिखाई दे रही है।

Bollywood Tadka

 

बता दें कि मुनव्वर फारुकी और महजबीन कोटवाला दोनों की ये दूसरी शादी है। मुनव्वर को पहली शादी से एक बेटा है, जबकि तलाकशुदा महजबीन भी एक बेटी की मां हैं।

 
 

Content Writer: suman prajapati

Munawar Faruquiphotosnew wifemarriageTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...