main page

नागा चैतन्य ने पत्नी शोभिता को दिया शादी की हर प्लानिंग का श्रेय, कहा-यह शानदार रहा और पूरा परिवार एक साथ आया

Updated 01 February, 2025 03:15:42 PM

एक्टर नागा चैतन्य फिलहाल अपनी फिल्म 'थंडेल' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें उनके साथ साई पल्लवी हैं। फिल्म का ट्रेलर मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम के साथ हिंदी में लॉन्च किया गया। इसमें आमिर खान और फिल्म के निर्माता अल्लू अरविंद भी शामिल हुए। ट्रेलर की शुरुआती प्रतिक्रिया शानदार रही है, लेकिन चैतन्य के पास खुश होने के लिए बहुत कुछ है। इसी बीच उन्होंने अपने खुश रहने की वजह का खुलासा किया और

मुंबई. एक्टर नागा चैतन्य फिलहाल अपनी फिल्म 'थंडेल' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें उनके साथ साई पल्लवी हैं। फिल्म का ट्रेलर मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम के साथ हिंदी में लॉन्च किया गया। इसमें आमिर खान और फिल्म के निर्माता अल्लू अरविंद भी शामिल हुए। ट्रेलर की शुरुआती प्रतिक्रिया शानदार रही है, लेकिन चैतन्य के पास खुश होने के लिए बहुत कुछ है। इसी बीच उन्होंने अपने खुश रहने की वजह का खुलासा किया।

 

हाल ही में एक बातचीत में जब नागा चैतन्य से शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सारी प्लानिंग के लिए पत्नी शोभिता को श्रेय दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए , "शादी का सारा श्रेय सोभिता को जाता है। उन्होंने इसकी योजना बनाई और सब कुछ डिज़ाइन किया। उन्हें संस्कृति से प्यार है। उन्हें तेलुगु नेटिविटी बहुत पसंद है। उन्होंने इसे सबसे खूबसूरत तरीके से सबसे छोटी और बेहतरीन डिटेल के साथ पेश किया। मैं बहुत खुश हूं। यह शानदार रहा और पूरा परिवार एक साथ आया और ऐसे प्यारे पल थे जो हमारे साथ हमेशा के लिए रह गए।"
 


हाल ही में वाइजैग में 'थंडेल' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शोभिता का जिक्र करके भी लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, वाइजैग मेरे दिल के बेहद करीब है। मुझे इस शहर से प्यार हो गया। मैंने यहां की लड़की से ही शादी भी कर ली। मेरे दिल में भी यहां का कुछ हिस्सा बसता है। मेरे घर पर भी वाइजैग का ही राज चलता है। तो भाई मेरे एक छोटी सी गुजारिश है, थंडेल वाइजैग के बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जानी चाहिए, नहीं तो घर में मेरी इज्जत चली जाएगी। 


बता दें, फिल्म 'थंडेल' को चंदू मोंडेती द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शादी के बाद नागा की ये पहली फिल्म है। इस फिल्म को हिट बनाने के लिए टीम जोरदार प्रमोशन कर रही हैं।

Content Writer: suman prajapati

NagaChaitanyaSobhitaDhulipala WeddingPlanningGoals CoupleGoals SobhitaDhulipalaMagic BehindTheScenesWedding ChaitanyaSobhitaWedding CelebratingLoveTogether

loading...