साउथ एक्टर नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म 'थंडेल' को लेकर चर्चा में हैं। 'थंडेल' नागा चैतन्य के करियर में बड़ी फिल्म साबित हो सकती है और वह फिल्म को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में नागा चैतन्य एक पॉडकास्ट पर आए और फिटनेस को लेकर अपनी बात रखी जिस कारण वह निशाने पर आ सकते हैं।उन्होंने कहा कि चीनी से बेहतर है शराब-तंबाकू बेहतर है। एक्टर ने बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि चीनी किसी के शरीर के लिए सबसे हानिकारक है। नागा चैतन्य ने रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट पर कहा-;चीन
08 Feb, 2025 01:27 PMमुंबई: साउथ एक्टर नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म 'थंडेल' को लेकर चर्चा में हैं। 'थंडेल' नागा चैतन्य के करियर में बड़ी फिल्म साबित हो सकती है और वह फिल्म को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में नागा चैतन्य एक पॉडकास्ट पर आए और फिटनेस को लेकर अपनी बात रखी जिस कारण वह निशाने पर आ सकते हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_21_516195859naga-chaitanya-4.jpg)
उन्होंने कहा कि चीनी से बेहतर है शराब-तंबाकू बेहतर है। एक्टर ने बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि चीनी किसी के शरीर के लिए सबसे हानिकारक है। नागा चैतन्य ने रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट पर कहा-'चीनी आपके शरीर के लिए सबसे बड़ा विष है। शराब बेहतर है, तम्बाकू बेहतर है, कुछ भी बेहतर है।'
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_22_030574001naga-chaitanya-3.jpg)
नागा चैतन्य ने तब चुटकी लेते हुए कहा- 'कृपया इस पर मुझे कोट मत करना। मैं बस इतना कह रहा हूं, इस पर रील मत बना देना। मेरा मानना है कि चीनी हमारे लिए कैंसर, मधुमेह जैसी कई समस्याएं पैदा करती है और ऐसी कई चीजें हैं जो जीवन के लिए खतरा हैं। इसलिए मैं बहुत सचेत हूं। मैं बहुत कम चीनी खाता हूं, केवल अपने चीट डेज में।'
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_22_278164077naga-chaitanya-1.jpg)
फिल्म 'थंडेल' की बात करें तो यह फिल्म 2018 की एक वास्तविक घटना पर आधारित है, जहां आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के मछुआरों का एक ग्रुप अनजाने में पाकिस्तान के पानी में घुस गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।