main page

'थंडेल'रिलीज होते ही परिवार संग PM मोदी से मिले नागा चैतन्य,शोभिता ने देश के प्रधानमंत्री को गिफ्ट में दी कोंडापल्ली बोम्मलु

Updated 08 February, 2025 09:52:46 AM

नागा चैतन्य की फिल्म 'थंडेल' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। निर्देशक चंदू मोंडेती की इस फिल्म साई पल्लवी भी हैं। फिल्म के रिलीज होते ही नागा चैतन्य ने अपनी पत्नी शोभिता धुलिपाला, पिता नागार्जुन और अमला अक्किनेनी के साथ द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नागार्जुन और शोभिता धुलिपा

 
मुंबई: नागा चैतन्य की फिल्म 'थंडेल' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। निर्देशक चंदू मोंडेती की इस फिल्म साई पल्लवी भी हैं। फिल्म के रिलीज होते ही नागा चैतन्य ने अपनी पत्नी शोभिता धुलिपाला, पिता नागार्जुन और अमला अक्किनेनी के साथ द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नागार्जुन और शोभिता धुलिपाला ने मुलाकात कीि तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Bollywood Tadka
नागार्जुन की टीम ने बताया कि अक्किनेनी परिवार ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) पर एक किताब भेंट की।

Bollywood Tadka


नागार्जुन ने X पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'संसद भवन में आज की बैठक के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार। पद्म भूषण पुरस्कार विजेता डॉ. यारलागड्डा लक्ष्मी प्रसाद द्वारा लिखित 'अक्कीनेनी का विराट व्यक्तित्व' को प्रस्तुत करना सम्मान की बात थी जो मेरे पिता एएनआर गारू की सिनेमाई विरासत को श्रद्धांजलि है।उनके जीवन के काम को आपकी मान्यता हमारे परिवार, फैंस और भारतीय फिल्म प्रेमियों के लिए एक अनमोल है। हम इस अवसर के लिए बेहद आभारी हैं।

Bollywood Tadka

'उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें नागार्जुन, अमला, नागा चैतन्य और शोभिता मुस्कुराते हुए पीएम के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं।

Bollywood Tadka

शोभिता क्रीम और सुनहरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि अमला ने एक सुंदर गुलाबी साड़ी चुनी, जो कार्यक्रम के औपचारिक लेकिन जश्न के माहौल को पूरी तरह से पूरक कर रही थी। शोभिता ने पीएम मोदी को आंध्र प्रदेश की पारंपरिक हस्तकला कोंडापल्ली बोम्मलु (नृत्य गुड़िया) उपहार में दी।

Bollywood Tadka


काम की बात करें तो शोभिताको  आखिरी बार उसी साल मंकी मैन और लव सितारा फिल्मों में देखा गया था। वहीं नागा चैतन्य को  'थंडेल' से पहले2023 की एक्शन ड्रामा कस्टडी और प्राइम वीडियो वेब सीरीज धुत्था में देखा गया था।  नागार्जुन को आखिरी बार 2024 संक्रांति रिलीज ना सामी रंगा में देखा गया था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन किया था।


Bollywood Tadka

Content Writer: Smita Sharma

NagarjunaNaga ChaitanyaSobhita DhulipalaPM Narendra ModiBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...