एक्ट्रेस नीरू बाजवा अपनी एक्टिंग सिक्ल्स से ही नहीं बल्कि स्टाइलिश गेम से भी लोगों को खूब इम्प्रेस करती हैं। बढ़ती उम्र के साथ वह पहले से ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं। एक्ट्रेस आज भी हाॅटनेस के मामले में कम उम्र की हसीनाओं को मात देती हैं।
11 Jul, 2021 10:24 AMमुंबई: एक्ट्रेस नीरू बाजवा अपनी एक्टिंग सिक्ल्स से ही नहीं बल्कि स्टाइलिश गेम से भी लोगों को खूब इम्प्रेस करती हैं। बढ़ती उम्र के साथ वह पहले से ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं। एक्ट्रेस आज भी हाॅटनेस के मामले में कम उम्र की हसीनाओं को मात देती हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_55_482647690neeru-bajwa-1.jpg)
हाल ही में नीरू बाजवा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में नीरू बाजवा बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। नीरू पूल में अपनी टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_56_011685382neeru-bajwa-2.jpg)
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देख कोई नहीं कह सकता है कि वह तीन बच्चों की मां हैं। इन तस्वीरों के जरिए नीरू ने उन्हें ट्रोल करने वालों पर भी निशाना साधा है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_56_011685382neeru-bajwa-2.jpg)
उन्होंने लिखा-'मुझे किसी ने कमेंट किया था कि तीन बच्चों की मां होकर कच्छा पहनी हुई हो। ये आपके लिए है। बंद करो Mom Shaming हमारे केवल बच्चे हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं।' एक्ट्रेस की इन तस्वीरों के साथ-साथ फैंस उनके कैप्शन को भी काफी पसंद कर रहे हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_56_160574672neeru-bajwa-3.jpg)
काम की बात करें तो नीरू बाजवा ने मैं सोलह बरस की फिल्म से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि उनको असल पहचान पंजाबी इंडस्ट्री में मिली।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_56_308982491neeru-bajwa-4.jpg)
वह कई पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो नीरू ने हाल ही में 'शवा नी गिरधारी लाल' की शूटिंग शुरु की है। इसके अलावा वह 'स्नोमैन' और 'सुंदर बिलो' में नजर आएंगी।