main page

ग्लैमरस अंदाज में दिलजीत संग स्पाॅट हुईं नीरू बाजवा, शोल्डर पर ब्लेजर रख यूं दिए पोज

Updated 11 June, 2019 05:21:53 PM

एक्टर दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा इन दिनों अपनी फिल्म ''छड़ा'' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में इन दोनों स्टार्स को फिल्म सिटी के बाहर स्पाॅट किया गया। तस्वीरों में नीरू व्हाइट एंड ओरेंज टाॅप के साथ ब्लू डेनिम में स्टाइलिश अंदाज में दिख रही हैं।

मुंबई: एक्टर दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा इन दिनों अपनी फिल्म 'छड़ा' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में इन दोनों स्टार्स को फिल्म सिटी के बाहर स्पाॅट किया गया। तस्वीरों में नीरू व्हाइट एंड ओरेंज टाॅप के साथ ब्लू डेनिम में स्टाइलिश अंदाज में दिख रही हैं।

Bollywood Tadka,दिलजीत दोसांझ इमेज,दिलजीत दोसांझ फोटो,दिलजीत दोसांझ पिक्चर, नीरू बाजवा इमेज,नीरू बाजवा फोटो,नीरू बाजवा पिक्चर,

इसके साथ ही नीरू ने अपने शोल्डर पर व्हाइट ब्लेजर रखा है। मिनिमल मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। इस दौरान नीरू ने हाई हील्स कैरी किए थे। वहीं दिलजीत की बात करें तो वह पिंक शर्ट और ब्लैक जींस में हैंडसम लग रहे हैं।

Bollywood Tadka,दिलजीत दोसांझ इमेज,दिलजीत दोसांझ फोटो,दिलजीत दोसांझ पिक्चर, नीरू बाजवा इमेज,नीरू बाजवा फोटो,नीरू बाजवा पिक्चर,

दोनों ने मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए। उनकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं,जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

Bollywood Tadka, नीरू बाजवा इमेज,नीरू बाजवा फोटो,नीरू बाजवा पिक्चर,

फिल्म की बात करें तो इसे 'किस्मत' फेम जगदीप सिद्धू ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नीरू दिलजीत की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं।

Bollywood Tadka,नीरू बाजवा इमेज,नीरू बाजवा फोटो,नीरू बाजवा पिक्चर,

वहीं खबरें हैं कि इस फिल्म में सोनम बाजवा कैमियो में नजर आ सकती हैं।

Bollywood Tadka,नीरू बाजवा इमेज,नीरू बाजवा फोटो,नीरू बाजवा पिक्चर,

फिल्म को अतुल भल्ला, अमित भल्ला, अनुराग सिंह, अमन गिल और पवन गिल ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 21 जून,2019 को रिलीज हो रही है। 

Bollywood Tadka,नीरू बाजवा इमेज,नीरू बाजवा फोटो,नीरू बाजवा पिक्चर,

 

: Smita Sharma

neeru bajwadiljit dosanjhshadaapromotionslatest picturesBollywoodBollywood News and GossipPollywood Gossips Hindi NewsPollywood News and GossipPunjabi Celebrity News in Hindi

loading...