main page

लंबे समय बाद पति संग नजर आईं नेहा भसीन, नेट टॉप में दिखा हॉट अवतार

Updated 28 March, 2019 04:28:05 PM

अपनी सुरीली आवाज से सबको मदहोश करने वाली सिंगर नेहा भसीन अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती है। ऐसे ही बुधवार रात नेहा पति समीर उद्दीन के साथ पीवीआर जुहू के बाहर स्पॉट की गई। हमेशा की तरह नेहा इस बार भी काफी हॉट लग रही थी। इस दौरान नेहा ने डेनिम के साथ व्हाइट कलर का नेट टॉप पहना हुआ था, जिसमें वह काफी बोल्ड लग रही थी।

मुंबई: अपनी सुरीली आवाज से सबको मदहोश करने वाली सिंगर नेहा भसीन अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती है। ऐसे ही बुधवार रात नेहा पति समीर उद्दीन के साथ पीवीआर जुहू के बाहर स्पॉट की गई।

 

Bollywood Tadkaनेहा भसीन इमेज, नेहा भसीन फोटो, नेहा भसीन पिक्चर

 

हमेशा की तरह नेहा इस बार भी काफी हॉट लग रही थी। इस दौरान नेहा ने डेनिम के साथ व्हाइट कलर का नेट टॉप पहना हुआ था, जिसमें वह काफी बोल्ड लग रही थी। साथ में पिंक फुटवियर और पिंक क्लच उनके लुक को चार चांद लगा रहे थे।

 

Bollywood Tadkaनेहा भसीन इमेज, नेहा भसीन फोटो, नेहा भसीन पिक्चर

 

क्रॉप नेट टॉप में नेहा का लुक देखने लायक था। अगर उनके पति की बात करें तो उन्होंने पिंक शर्ट के साथ डेनिम जीन वियर की हुई थी। पति संग नेहा ने मीडिया को कई पोज दिए।   

 

Bollywood Tadkaनेहा भसीन इमेज, नेहा भसीन फोटो, नेहा भसीन पिक्चर


बता दें कि नेहा अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती है। नेहा आए दिन अपने फैंस के साथ इंस्टा पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती है।

 

Bollywood Tadkaनेहा भसीन इमेज, नेहा भसीन फोटो, नेहा भसीन पिक्चर

 

अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव नेहा अपने वेकेशन ट्रिप पर जमकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती हैं। नेहा ने साल 2002 से अपने करियर की शुरुआत की।

Bollywood Tadkaनेहा भसीन इमेज, नेहा भसीन फोटो, नेहा भसीन पिक्चर

 

: Konika

neha bhasinspottedhusbandBollywood Hindi NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala Hindi NewsBollywood Celebrity Hindi News

loading...