बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति और पॉपुलर एक्टर अंगद बेदी आज यानि 6 फरवरी को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर उनके परिवार वाले और फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।
06 Feb, 2025 03:45 PM
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति और पॉपुलर एक्टर अंगद बेदी आज यानि 6 फरवरी को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर उनके परिवार वाले और फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।
फैंस के अलावा अंगद बेदी की वाइफ नेहा ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। दरअसल, अंगद बेदी के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने कई खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आई तस्वीरों में नेहा धूपिया और अंगद बेदी ब्लैक कलर की आउटफिट में ट्विनिंग किए नजर आ रहे हैं।
पति अंगद के साथ इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा। एक्ट्रेस ने लिखा-'जन्मदिन मुबारक हो, तुम्हारे गिफ्ट के रूप में मैं एक बेहतर श्रोता बनने का वादा करती हूं। इसके अलावा आपसे पहले तैयार और उन चीजों के बारे में कम चिंता करूंगी जो कभी नहीं हो सकती।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा-'प्लीज फोन को पूरे दिन एक तरफ रखें। कम से कम आज। हैप्पी बर्थडे एम।'नेहा और अंगद की ये तस्वीरें अब काफी वायरल भी हो रही हैं।