27 अक्टूबर को पूरे देश में भाई दूज का त्योहार मनाया गया। बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिली। कार्तिक आर्यन से लेकर शिल्पा शेट्टी के बच्चों तक ने भाई दूज मनाया। अब इस लिस्ट में बाॅलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम भी जुड़ गया है। नेहा कक्कड़ ने भाई दूज सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। तस्वीरों में नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ भाई टोनी को तिलक लगाती दिख रही हैं। तिलक लगाते हुए नेहा प्यार से भाई को निहार रही हैं।एक तस्वीर में नेहा तिलक लगाने के बाद भाई को मिठाई खिलाती द
28 Oct, 2022 01:16 PMमुंबई: 27 अक्टूबर को पूरे देश में भाई दूज का त्योहार मनाया गया। बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिली। कार्तिक आर्यन से लेकर शिल्पा शेट्टी के बच्चों तक ने भाई दूज मनाया। अब इस लिस्ट में बाॅलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम भी जुड़ गया है। नेहा कक्कड़ ने भाई दूज सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं।
तस्वीरों में नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ भाई टोनी को तिलक लगाती दिख रही हैं। तिलक लगाते हुए नेहा प्यार से भाई को निहार रही हैं।एक तस्वीर में नेहा तिलक लगाने के बाद भाई को मिठाई खिलाती दिख रही हैं।
लुक की बात करें तो नेहा येलो कलर के काफ्तान ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैंवहीं टोनी कक्कड़ ने पिंक टी-शर्ट कैरी की है। तस्वीरों में कक्कड़ भाई-बहन के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
भाई दूज सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा-'मेरे भाई और बहन दोनों को हैप्पी भाईदूज। सोनू दीदी और टोनी भय्यू।आप सभी को भी भाई-दूज की शुभकामनाएं।'
काम की बात करें तो नेहा इन दिनों सिंगिग रियालिटी शो इंडियन आइडल 13 में बतौर जज की भूमिका निभा रही हैं। नेहा के अलावा हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज के रोल में हैं।