सिद्धार्थ मल्होत्रा के नए इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस में मची हलचल।
29 Jan, 2023 02:29 PMनई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन मजनू' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। दर्शकों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं। वहीं फिल्मों के साथ-साथ एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जमकर खबरों में छाए हुए हैं। बीते लंबे से कियारा अडवाणी संग उनकी शादी को लेकर खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों इस साल फरवरी महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगें। हालांकि, दोंनों ने अभी तक इन खबरों पर चुप्पी साधे रखी है।
वहीं अब इन खबरों के बीच सिद्धार्थ के इंस्टाग्राम पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कल वो एक 'बोल्ड' अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर का यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई यही अंदाजा लगा रहा है कि सायद सिद्धार्थ कल कियारा से अपनी शादी की अनाउंसमेंट करने वाले हैं।