एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कुछ हफ्ते पहले बाॅयफ्रेंड विक्की जैन के साथ ग्रैंड वेडिंग की। इस शादी में उनके परिवार और दोस्तों ने भाग लिया। कपल की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट धमाल मचा दिया। वहीं शुक्रवार को अंकिता ने विक्की संग अपना कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में सभी का मराठी लुक देखने को मिल रहा है। तस्वीरों में अंकिता पारंपरिक महाराष्ट्रियन दुल्हन बने नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो अंकिता ने येलो कलर की नौवारी साड़ी पहनी हैं, जिसमें रेड बार्डर था।
25 Dec, 2021 08:54 AMमुंबई: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कुछ हफ्ते पहले बाॅयफ्रेंड विक्की जैन के साथ ग्रैंड वेडिंग की। इस शादी में उनके परिवार और दोस्तों ने भाग लिया। कपल की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट धमाल मचा दिया। वहीं शुक्रवार को अंकिता ने विक्की संग अपना कुछ तस्वीरें शेयर की।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_45_354380573ankita-lokhande-vicky-jain-3.jpg)
तस्वीरों में सभी का मराठी लुक देखने को मिल रहा है। तस्वीरों में अंकिता पारंपरिक महाराष्ट्रियन दुल्हन बने नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो अंकिता ने येलो कलर की नौवारी साड़ी पहनी हैं, जिसमें रेड बार्डर था।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_46_040478609ankita-lokhande-vicky-jain-5.jpg)
साड़ी में अंकिता बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। गले में हैवी नेकलेस, कान में झुमके और नाक में महाराष्ट्रन नथनी पहन नई नवेली दुल्हन अंकिता काफी जच रही हैं। इसके अलावा अंकिता ने हरी चूड़ियों के साथ गोल्ड के कड़े पहने हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_45_190002373ankita-lokhande-vicky-jain-2.jpg)
माथे पर टीका, बालों का बन बनाकर गजरा लगाए अंकिता चौदवीं का चांद लग रही हैं। वहीं विक्की जैन कुर्ता पायजामा में नजर आए। दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_44_559340736ankita-lokhande-vicky-jain-1.jpg)
मराठी मुल्गी बन अंकिता स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। तस्वीरों में अंकिता कभी अअपने पति विक्की जैन को बड़े ही प्यार से निहारती हुईं नजर आ रही हैं तो कभी बड़े ही प्यार से पिया की बातों पर हंसती हुई नजर आ रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_45_494539045ankita-lokhande-vicky-jain-4.jpg)
अंकिता औरजैन एक-दूसरे के साथ जमकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। विक्की भी बड़े ही प्यार से अंकिता को हंसते हुए देख रहे हैं। फैंस अंकिता की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_46_261593586ankita-lokhande-vicky-jain-6.jpg)
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी 14 दिसंबर को मुंबई के होटल में हुई थी। उनकी शादी में टेलीविजन की कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस और उनके दोस्त शामिल हुए थे। दुल्हन बनी अंकिता गोल्डन रंग के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। कपल की हल्दी से लेकर शादी और मेहंदी तक की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_47_073966138ankita-lokhande-vicky-jain-7.jpg)
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_47_248663589ankita-lokhande-vicky-jain-8.jpg)
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_47_408504346ankita-lokhande-vicky-jain-10.jpg)