main page

एक गलती ने बर्बाद कर दिया था Urmila Matondkar का करियर, जानिए क्या थी वजह

Updated 02 February, 2025 07:08:24 PM

उर्मिला मातोंडकर, जो 90 के दशक में बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस थीं, अपनी फिल्म 'रंगीला' से सुपरहिट हो गईं। लेकिन एक गलती ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया, जब उन्होंने राम गोपाल वर्मा के साथ निजी रिश्ते को लेकर अपना करियर दांव पर लगाया। इसके कारण वे अन्य डायरेक्टर्स से दूर हो गईं और उनका करियर घटने ल

बाॅलीवुड तड़का : आज हम बात करेंगे 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के बारे में, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। 

खबरों की मानें तो ‘रंगीला’ फिल्म की शूटिंग के दौरान वो फिल्म की डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को दिल दे बैठी थीं. इस बात का सबूत ये था कि राम गोपाल वर्मा की हर फिल्म में उनका अहम किरदार होता था.

उर्मिला ने गोविंदा और आमिर खान जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन अब वह लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। तो आइए जानते हैं, इसकी वजह क्या है। उर्मिला मातोंडकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 3 साल की उम्र में की थी। बाल कलाकार के रूप में उन्होंने ‘कर्म’ और ‘मासूम’ जैसी फिल्मों में काम किया। 

ऐसे में धीरे-धीरे बाकी सब डायरेक्टर्स उर्मिला मातोंडकर से नाराज रहने लगे और फिर उन्होंने एक्ट्रेस को काम का ऑफर देना बंद कर दिया. हालांकि उर्मिला और राम गोपाल का रिश्ता भी ज्यादा टिक नहीं पाया और दोनों अलग हो गए.

हालांकि, बतौर लीड एक्ट्रेस उर्मिला को असली पहचान फिल्म ‘रंगीला’ से मिली, जिसमें वह जैकी श्रॉफ और आमिर खान के साथ नजर आईं। इस फिल्म के बाद उर्मिला को ‘रंगीला गर्ल’ का नाम मिला, जिसे आज भी उनके फैंस याद करते हैं।

लेकिन फिर अपने करियर के टॉप में उर्मिला ने एक ऐसा गलती कर दी कि उनका बना-बनाया करियर बर्बाद हो गया.

'रंगीला' के बाद उर्मिला ने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन अचानक उन्होंने ऐसा कदम उठाया, जिसने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया।

इस फिल्म के बाद उर्मिला मातोंडकर को ‘रंगीला गर्ल’ का टैग मिल गया था. आज भी फैंस उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं. ‘रंगीला’ के बाद उर्मिला ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी. 

खबरों के अनुसार, फिल्म 'रंगीला' की शूटिंग के दौरान उर्मिला और फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद उर्मिला ने सिर्फ राम गोपाल वर्मा की फिल्मों में ही काम करना शुरू कर दिया।

इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 3 साल की उम्र में कर दी थी. एक्ट्रेस ने बाल कलाकार के तौर पर ‘कर्म’ और ‘मासूम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया.

इसका असर यह हुआ कि दूसरे डायरेक्टर्स ने उर्मिला को अपनी फिल्मों में काम देने से मना कर दिया। उर्मिला और राम गोपाल वर्मा का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए। 

लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस उर्मिला को असली पहचान फिल्म ‘रंगीला’ से मिली थी. जिसमें वो जैकी श्रॉफ और आमिर खान संग नजर आई थी.

उर्मिला के करियर में कई हिट फिल्में आईं, जिनमें 'जानम समझा करो', 'हम तुमपे मरते हैं', 'सत्या', 'मस्त', और 'खूबसूरत' जैसी फिल्में शामिल हैं। उर्मिला की आखिरी फिल्म 'ब्लैकमेल' थी, इसके बाद वह बॉलीवुड से दूर हो गईं। आज वह फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन उनके द्वारा की गई शानदार एक्टिंग आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।



 

Content Editor: Mehak

Urmila MatondkarRangila GirlCareer DownfallFilm IndustryUrmila Matondkar StoryUrmila Matondkar CareerRam Gopal VarmaBollywood NewsBollywood GossipUrmila Matondkar Updates

loading...