शनिवार रात को एक इवेंट ''जीक्यू बेस्ट डेस्ड'' आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार पहुंचे।
05 Jun, 2017 12:21 PMमुंबई: शनिवार रात को एक इवेंट 'जीक्यू बेस्ट डेस्ड' आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार पहुंचे। इस इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स फैशनेबल लुक में नजर आए। इवेंट में पाकिस्तानी सिंगर सलमा आगा की बेटी साशा आगा समेत श्रद्धा कपूर पहुंची।
बता दें कि इस इवेंट में साशा आगा अपने बोल्ड लुक में पोज देती नजर आई। साशा ने बिना इनरवियर एक गोल्डन कलर की एक ड्रैस पहनी थी। जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थी। साशा की ड्रैस में से सब कुछ दिखाई दे रहा था।
इस इवेंट में तीनों के इलावा यामी गौतम, सपना पब्बी, स्वरा भास्कर, राधिका आप्टे, सयानी गुप्ता, रिचा चड्ढा, मंदिरा बेदी, अदा शर्मा, हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा भी वर्स्ट ड्रैस में नजर आई।