main page

दिल्ली में भयंकर प्रदूषण के बीच पति संग साइकिल चलाने निकली परिणीति चोपड़ा, Viral Video पर फैंस ने दिए रिएक्शन

Updated 19 November, 2024 04:04:43 PM

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का एक साइकिलिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों दिल्ली के प्रदूषण में बिना मास्क के साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार और चुटकीले कमेंट्स किए हैं।

बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सितंबर 2023 में शादी की थी और अब इनकी शादी को एक साल से ज्यादा हो चुका है। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है और सोशल मीडिया पर भी ये एक-दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करते ही रहते हैं। हाल ही में दोनों दिल्ली की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए दिखाई दिए, जो इन दिनों प्रदूषण के कारण काफी खतरनाक हो सकता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

वीडियो में परिणीति और राघव दोनों काले रंग के कपड़े पहने हुए राष्ट्रपति भवन के पास साइकिल चला रहे थे। इस दौरान, न तो उन्होंने मास्क पहना था और न ही प्रदूषण का कोई असर नजर आ रहा था। वीडियो 19 नवंबर की सुबह का है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

परिणीति चोपड़ा अब अपने पति राघव चड्ढा के साथ ससुराल में समय बिता रही हैं, जबकि वे पहले विदेश और मुंबई में रहती थीं। उनके साइकलिंग वाले वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, "700 AQI में ऐसे बाहर घूम रहे हैं, ये दोनों सच में महान हैं।" किसी ने कहा, "अगर एक आम आदमी इतना प्रदूषण होने के बावजूद अपनी पत्नी के साथ साइकिल चला सकता है, तो आप क्यों नहीं?" कुछ लोग हैरान थे और बोले, "प्रदूषण में ही इन्हें याद आया?" और एक ने पूछा, "ये दोनों कैसे सांस ले रहे हैं?"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

इसके अलावा, परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी मां से एक खास तोहफा लिया था। उनकी मां रीना चोपड़ा ने शादी की सालगिरह पर उन्हें हाथ से बनाई हुई एक पेंटिंग दी थी, जिसमें परिणीति और राघव की सगाई के दौरान की एक तस्वीर थी। परिणीति ने इस पेंटिंग को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस पर राघव ने भी अपनी सासू मां की तारीफ की थी।

 

News Editor: Rahul Rana

Parineeti Raghav cycling videoDelhi pollutionviral videosocial media reactionsAQIwithout maskParineeti chopraRaghav ChadhaDelhi streetscelebrity cyclingsocial media comments

loading...