main page

जब छोटे बाल Kirti Kulhari के लिए बन गए मुसीबत, बोलीं- लोगों ने समझ लिया मैं लेस्बियन हूं

Updated 05 February, 2025 04:59:38 PM

कीर्ति कुल्हारी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक्स के साथ कई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'हिसाब बराबर' की शूटिंग के लिए अपने बाल शॉर्ट करवा लिए। इसका इम्पेक्ट ये हुआ कि लोग उन्हें शॉर्ट हेयर में देख लेस्बियन समझने लगे। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौर

मुंबई. कीर्ति कुल्हारी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने लुक्स के साथ कई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'हिसाब बराबर' की शूटिंग के लिए अपने बाल शॉर्ट करवा लिए। इसका इम्पेक्ट ये हुआ कि लोग उन्हें शॉर्ट हेयर में देख लेस्बियन समझने लगे। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान बातचीत में कीर्ति ने इस बात का खुलासा किया और एक कमेंट के बारे में भी बताया जो उनके लिए बहुत ही शॉकिंग था। 

Bollywood Tadka

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में कीर्ति ने खुलासा किया कि जैसे ही मैंने अपनी फिल्म हिसाब बराबर की शूटिंग पूरी की, मैं घर गई और अपने बालों को काट दिया। जैसे ही मैंने ये किया, मुझे अलग-अलग कमेंट आने लग गए। लोगों को ऐसा लग रहा था कि मैं लेस्बियन हूं। क्योंकि मैंने अपने बाल काट किए थे, तो लोग इस तरह की बात बना रहे थे कि मैं जल्द ही इस बात की घोषणा भी कर दूंगी कि मैं लेस्बियन हूं। तो अगर मेरे बाल लंबे हैं, तो मैं लेस्बियन नहीं हूं, लेकिन जैसे ही मैंने बाल काटे, तो लोगों ने ऐसा अंदाजा लगाना शुरू कर दिया। आपका मानना है कि किसी के समलैंगिक होने का अंदाजा इस बात से होता है कि उसने अपना हेयरकट कैसा रखा है। मैं इस बात से ज्यादा हैरान हूं कि लोगों का नजरिया कैसा है"। 

Bollywood Tadka
  
कीर्ति ने बातचीत में ये भी बताया कि वह हेयरकट करवाकर कोई ट्रेंड सेट करने की कोशिश नहीं कर रही थीं। उन्हें बस उस वक्त ये करना सही लगा। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास कई महिलाओं के मैसेज आए कि मैंने उन्हें इंस्पायर किया है। 
एक्ट्रेस ने कहा कि एक छोटा सा बदलाव कितना इम्पेक्ट डाल सकता है। 


काम की बात करें तो कीर्ति कुल्हारी की आगामी फिल्म बैडएस रविकुमार 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह हिमेश रेशमिया के साथ नजर आएंगी। 

Content Writer: suman prajapati

KirtiKulhariKirtiKulhariShortHairShortHairJudgmentGenderStereotypesHairAndIdentityLesbianAssumptionsBreakTheStereotypesKirtiKulhariNewsBollywoodNews

loading...