main page

ट्रांसफोर्मेशन देख लोगों ने किया ट्रोल तो राम कपूर ने दिया करारा जवाब-न ड्ग्स, न कोई सर्जरी, सिर्फ कड़ी मेहनत

Updated 06 February, 2025 03:48:44 PM

टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर राम कपूर पिछले काफी समय से अपने ट्रांसफोर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले तक मोटे ताजे नजर आने वाले राम कपूर को अचानक पतला और फिट देख हर कोई हैरान है। वहीं, कई लोग तो उनकी फिटनेस को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे थे। कुछ का कहना था कि उन्होंने वजन घटाने के लि

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर राम कपूर पिछले काफी समय से अपने ट्रांसफोर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले तक मोटे ताजे नजर आने वाले राम कपूर को अचानक पतला और फिट देख हर कोई हैरान है। वहीं, कई लोग तो उनकी फिटनेस को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे थे। कुछ का कहना था कि उन्होंने वजन घटाने के लिए सर्जरी करवाई है, तो कुछ का मानना था कि राम कपूर ने वजन कम करने के लिए ओजेम्पिक नामक ड्रग का इस्तेमाल किया है। इसी बीच अब राम कपूर ने खुद सामने आकर इन सभी आरोपों का खंडन किया है और ट्रोलर्स को जवाब दिया है।  

 Bollywood Tadka


राम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्लीवलेस टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और अपनी बाइसेप्स को फ्लेक्स करते हुए दिखा रहे हैं। इस वीडियो में वह सीधे तौर पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहते हैं, "जब से ये खबरें वायरल हुई हैं, लोग मुझसे सवाल कर रहे हैं कि मैंने क्या किया है? क्या मैंने ओजेम्पिक या किसी अन्य ड्रग्स का इस्तेमाल किया है, या फिर सर्जरी करवाई है?"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor)

राम ने इन सभी दावों को सिरे से नकारते हुए कहा, "मैं यह साबित करना चाहता हूं कि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। मेरे पास कोई जादुई शरीर नहीं है। यह सब कुछ कड़ी मेहनत और लंबे समय तक काम करने का परिणाम है। कोई शॉर्टकट नहीं, कोई सर्जरी नहीं, कोई ओजेम्पिक नहीं।"

राम कपूर का वजन घटाने का तरीका

बता दें, राम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि उनका वजन कभी 140 किलो तक था, लेकिन अब उन्होंने अपने लाइफ स्टाइल को पूरा तरह से बदल लिया है। राम ने अपनी फिटनेस के बारे में बताते हुए कहा, "मैंने हेल्दी खाने की आदतें अपनाई हैं और योगा एवं आसनों के साथ पुराने तरीके को फॉलो किया है। अब मैं खुद को 25 साल का महसूस करता हूं। पहले की तुलना में अब मैं 12 घंटे तक बिना थके काम कर सकता हूं।"

उन्होंने यह भी कहा था, "मैं जहां था, अब वहां से पूरी तरह बदल चुका हूं। मेरी यह यात्रा बेहद मुश्किल थी, लेकिन इसने मुझे एक नई ऊर्जा और ताकत दी है।"
 

Content Writer: suman prajapati

people trolled Ram KapoorRam Kapoor transformationRam Kapoor replyRam KapoorTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...