main page

पुलिस के हाथ लगा केपी चौधरी का सुसाइड नोट, इस वजह से 'कबाली' के निर्माता ने मौत को लगाया गले

Updated 04 February, 2025 03:47:42 PM

सोमवार को साउथ फिल्म निर्माता केपी चौधरी के निधन की खबर सामने आई थी, जिसने उनके फैंस और करीबी दोस्तों को चौंका दिया था। पुलिस ने कंफर्म किया था कि केपी ने गोवा में आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। वहीं, अब इस मामले में पुलिस को केपी चौधरी का सुसाइड नोट हाथ लगा है, जिसमें उन्होंने मौत को गले

मुंबई. सोमवार को साउथ फिल्म निर्माता केपी चौधरी के निधन की खबर सामने आई थी, जिसने उनके फैंस और करीबी दोस्तों को चौंका दिया था। पुलिस ने कंफर्म किया था कि केपी ने गोवा में आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। वहीं, अब इस मामले में पुलिस को केपी चौधरी का सुसाइड नोट हाथ लगा है, जिसमें उन्होंने मौत को गले लगाने के कारण का खुलासा किया है।


पुलिस ने मंगलवार को कहा कि तेलुगु फिल्म निर्माता केपी चौधरी ने अपने सुसाइड नोट है में बताया कि वह अवसाद के कारण यह कदम उठा रहे हैं।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नोट में बताया गया है कि वह तनाव के कारण आत्महत्या कर रहे हैं और उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। निर्माता ने नोट में यह भी कहा कि उनका शव तमिलनाडु में रहने वाली उनकी मां को सौंप दिया जाए। सतर्क होने के बाद पुलिस सोमवार को घर पहुंची और शव को यहां के पास बम्बोलिम में गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया।

 

अधिकारी ने कहा कि केपी चौधरी के परिवार के गोवा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हम उनके परिवार के आज आने की उम्मीद कर रहे हैं।' 


रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कबाली' के निर्माण के लिए जाने जाने वाले केपी चौधरी 44 वर्ष के थे। उनका शव सोमवार को उत्तरी गोवा जिले के सिओलिम गांव में किराए के परिसर के बेडरूम में पाया गया था। पुलिस को मृतक के बेडरूम से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था।

दरअसल, केपी चौधरी को 2023 में साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशंस टीम ने    ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद वह काफी परेशान थे और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे थे।

 

Content Writer: suman prajapati

PoliceKP Chowdary suicide noteKP ChowdaryKP Chowdary deathBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...