एक्ट्रेस पूजा बत्रा इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एलोन मस्क की मां माये मस्क से मुलाकात की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पूजा बत्रा ने कैप्शन में लिखा- पावरहाउस माये मस्क #TBT के साथ।
18 Jun, 2021 02:56 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस पूजा बत्रा इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एलोन मस्क की मां माये मस्क से मुलाकात की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पूजा बत्रा ने कैप्शन में लिखा- पावरहाउस माये मस्क #TBT के साथ।
लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में पूजा का बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है। इस दौरान वह कॉपर कलर के गाउन में स्टनिंग नजर आ रही हैं। वहीं माये मस्क हॉट रेड कलर के आउटफिट में गॉर्जियस लग रही हैं। एक साथ दोनों का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।
बता दें, दोनों की ये फोटोज साल 2018 में चौथे वार्षिक सिनेफैशन फिल्म अवार्ड्स की हैं।
काम की बात करें तो 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली पूजा बत्रा कहीं प्यार ना हो जाए, नायक और जोड़ी नंबर 1 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।