main page

'महाभारत' की द्रौपदी नजर आएंगी मां काली के अवतार में

Updated 04 May, 2017 04:00:08 PM

शो ''महाभारत'' में द्रौपदी का रोल प्ले करने वाली पूजा शर्मा टीवी पर वापसी करने वाली हैं।

मुंबईः शो 'महाभारत' में द्रौपदी का रोल प्ले करने वाली पूजा शर्मा टीवी पर वापसी करने वाली हैं। वह अब 'महाकाली- अंत ही आरंभ है' में मां काली के कैरेक्टर में नजर आएंगी। इसका प्रोमो आ गया है, जिसे पूजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ये शो सिद्धार्थ कुमार टेवरी का है, जो कलर्स पर ऑन एयर होने वाला है।

 बता दें कि 'महाभारत' के प्रोड्यूसर भी सिद्धार्थ ही थे। पूजा को पहले लग रहा था कि वो इस कैरेक्टर के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी, लेकिन बाद में प्रोड्यूसर ने इन्हें कन्विंस कर लिया। गौरतलब है कि पूजा करीब दो सालों से टेलीविजन से दूर हैं।

:

Pooja SharmaMahakaliMahabharat

loading...