main page

माथे पर त्रिपुंड तिलक..गले में रुद्राक्ष माला..कन्नप्पा से प्रभास का फर्स्ट लुक आउट, एक्टर के पौराणिक रूप ने जीता सबका दिल

Updated 03 February, 2025 02:54:23 PM

सुपरस्टार प्रभास ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में अपनी अदाकारी से लोगों का खूब दिल जीता और इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब वह एक और दिलचस्प किरदार में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म कन्नप्पा से मेकर्स ने उनका पहला लुक रिवील कर दिया है। इस फिल्म में प्रभास रुद्र अवतार में दिख रहे ह

मुंबई. सुपरस्टार प्रभास ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में अपनी अदाकारी से लोगों का खूब दिल जीता और इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब वह एक और दिलचस्प किरदार में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म कन्नप्पा से मेकर्स ने उनका पहला लुक रिवील कर दिया है। इस फिल्म में प्रभास रुद्र अवतार में दिख रहे हैं, जो उनके अब तक के किरदारों से काफी अलग है। एक्टर का ये नया लुक देख उनके फैंस का एक्साइटमेंट लैवल काफी बढ़ गया है।  

 Bollywood Tadka


कन्नप्पा से अपना फर्स्ट लुक प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ॐ दिव्य संरक्षक ‘रुद्र’ॐ।” इस लुक में वह लंबे बालों के साथ, माथे पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आ रहे हैं। उनका यह रूप एकदम पौराणिक और भव्य लग रहा है, जो उनके फैंस को बेहद आकर्षित कर रहा है। फैंस कमेंट कर उनके इस पोस्ट पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बता दें, ‘कन्नप्पा’ एक अपकमिंग भारतीय तेलुगु भाषा की पौराणिक फिल्म है, जिसे मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और मोहन बाबू द्वारा निर्मित किया जा रहा है। यह फिल्म हिंदू भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित होगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका विष्णु मांचू निभाएंगे। इसके साथ ही फिल्म में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु मोहनलाल जैसे कलाकार भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Content Writer: suman prajapati

PrabhasPrabhas first look outPrabhas Film KannappaBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...