main page

तलाक के 2 साल बाद घोड़ी चढ़ेंगे राज बब्बर के बेटे, वेलेनटाइन डे पर सपनों की राजकुमारी संग 7 फेरे लेंगे प्रतीक बब्‍बर

Updated 01 February, 2025 01:08:53 PM

राज बब्बर के बेटे और एक्‍टर प्रतीक बब्‍बर तलाक के दो साल बाद फिर से शादी करने जा रहे हैं। प्रतीक बब्‍बर गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ इसी महीनेशादी के बंधन में बंधेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक बब्‍बर 14 फरवरी को प्रिया बनर्जी के साथ घर पर ही शादी करेंगे। यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें सि


मुंबई: राज बब्बर के बेटे और  एक्‍टर प्रतीक बब्‍बर तलाक के दो साल बाद फिर से शादी करने जा रहे हैं। प्रतीक बब्‍बर गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ इसी महीनेशादी के बंधन में बंधेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक बब्‍बर 14 फरवरी को प्रिया बनर्जी के साथ घर पर ही शादी करेंगे। यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे। 

Bollywood Tadka

 

प्रतीक और प्रिया की दो साल पहले नवंबर 2023 में सगाई हुई थी। उसी साल एक्‍टर ने पहली पत्‍नी सान्‍या सागर को शादी के 4 साल बाद ही तलाक दे दिया था। प्रतीक बब्‍बर दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं। वह पिछली बार 'ख्‍वाबों का झमेला' फिल्‍म में नजर आए थे जबकि ईद के मौके पर वह सलमान खान के साथ फिल्‍म 'सिंकदर' में दिखेंगे। 

Bollywood Tadka
काम से ज्यादा प्रतीक बब्‍बर की पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है। साल 2011 में 'एक दीवाना था' की शूटिंग के दौरान वह ब्रिटिश एक्‍ट्रेस एमी जैक्सन को डेट कर रहे थे लेकिन एक साल बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। साल 2013 में वह तब खबरों में आए जब पता चला कि वह ड्रग एडिक्‍शन का श‍िकार रहे हैं और रिहैब में समय बिता चुके हैं।

Bollywood Tadka

इसके बाद प्रतीक बब्बर की जिंदगी में इसके बाद फिल्‍म प्रोड्यूसर सान्‍या सागर आईं। कई साल डेटिंग के बाद 23 जनवरी 2019 को प्रतीक ने सान्‍या सागर से शादी की लेकिन एक साल बाद ही 2020 में दोनों अलग हो गए। बाद में जनवरी 2023 में दोनों ने आध‍िकारिक तौर पर तलाक लिया। फिर उसी साल नवंबर में प्रतीक ने प्रिया बनर्जी से सगाई की।


 

Content Writer: Smita Sharma

Prateik Patil BabbarPriya BanerjeeValentine DayBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...