main page

पेरिस में फ्रेंड्स संग एमी जैक्सन की मस्ती, साटन ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Updated 12 June, 2019 10:26:16 AM

ब्रिटिश मॉडल और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। एमी इन दिनों अपनी गर्ल गैंग के साथ पेरिस में हॉलीडे एंजाॅय कर रही हैं। इस दौरान की तस्वीरें एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

मुंबई: ब्रिटिश मॉडल और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। एमी इन दिनों अपनी गर्ल गैंग के साथ पेरिस में हॉलीडे एंजाॅय कर रही हैं। इस दौरान की तस्वीरें एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

Bollywood Tadka,एमी जैक्सन इमेज,एमी जैक्सन फोटो,एमी जैक्सन पिक्चर

शेयर की एक तस्वीर में एमी और उनकी फ्रेंड्स व्हाइट आउटफिट में रेड स्पोर्ट्स कार के आगे पोज देती नजर आ रही हैं।

Bollywood Tadka,एमी जैक्सन इमेज,एमी जैक्सन फोटो,एमी जैक्सन पिक्चर

तस्वीर में एमी व्हाइट सिल्क ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉट करती हुई दिख रही हैं। हेयरस्टाइल की बात करें तो एमी ने बालों को पोनी स्टाइल में बांधा था।

Bollywood Tadka,एमी जैक्सन इमेज,एमी जैक्सन फोटो,एमी जैक्सन पिक्चर

एमी ने अपनी व्हाइट ड्रेस लुक को सिल्वर स्टिलटोज के साथ कंप्लीट किया है। वहीं एक तस्वीर में एमी साटिन की पिंक ड्रेस में नजर आ रहीं हैं।

Bollywood Tadka,एमी जैक्सन इमेज,एमी जैक्सन फोटो,एमी जैक्सन पिक्चर

वह रेड स्पोर्ट कार के ऊपर बैठी पोज दे रही हैं। कुछ तस्वीरों में एमी कार में फ्रेंड्स संग मस्ती करते दिख रहे हैं।  

Bollywood Tadka,एमी जैक्सन इमेज,एमी जैक्सन फोटो,एमी जैक्सन पिक्चर

 

बता दें कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस एमी जैक्‍सन अपने बॉयफ्रेंड और अरबपति मंगेतर जॉर्ज पानायिटू संग लंबे समय से र‍िलेशनश‍िप में हैं। खबरों की मानें तो ये कपल साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा।

Bollywood Tadka,एमी जैक्सन इमेज,एमी जैक्सन फोटो,एमी जैक्सन पिक्चर

इस कपल ने शादी के लिए ग्रीस को चुना है। एमी बीच साइड वेन्यू चाहती थीं। बीच के पास स्थित किसी विला में एमी और जॉर्ज क्रिश्चियन रीति से शादी करेंगे। दोनों लिव इन पार्टनर हैं। 

Bollywood Tadka,एमी जैक्सन इमेज,एमी जैक्सन फोटो,एमी जैक्सन पिक्चर

वर्कफ्रंट की बात करें तो एमी आखिरी बार 2.0 में नजर आई थीं।  इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत और अक्षय कुमार अहम किरदार मे थे। एमी बॉलीवुड से पहले साउथ की फिल्मों में काम करती थीं। उन्होंने साल 2012 में फिल्म 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो 'फ्रीकी अली' और 'सिंह इज ब्लिंग' में भी नजर आईं।
 

: Smita Sharma

pregnantamy jacksonenjoyvacationparisgirl gangbaby bumpBollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...