अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने आज सरकार द्वारा देश में वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिये उठाये गये कदमों की प्रशंसा की।
01 May, 2017 10:15 AMचंडीगढ़: अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने आज सरकार द्वारा देश में वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिये उठाये गये कदमों की प्रशंसा की।
प्रीति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुये कहा कि इससे आम नागरिकों की जिंदगी में बदलाव आता है। जिंटा ने बताया, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री के लिये हर शख्स महत्वपूर्ण है और वह इसे मानते भी हैं। मुझे लगता है कि हम खुशकिस्मत है कि हमें एेसा प्रधानमंत्री मिला है जो न सिर्फ देश को आगे ले जाने के बारे में सोचते हैं बल्कि हर नागरिक को भी आगे ले जाने के बारे में सोचते हैं।’’ उन्होंने स्वच्छ भारत और बेटी बचाआे-बेटी पढ़ाआे जैसे अभियान की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बेटी बचाआे-बेटी पढ़ाआे अभियान भी पसंद है। एक महिला के तौर पर सुरक्षा और शिक्षा ये चीजें महत्वपूर्ण हैं। मैं सैन्य पृष्ठभूमि से आई हूं और यह देखकर अच्छा लगात है कि वह (प्रधानमंत्री) देशभक्ति और हमारे जवानों के बारे में बात कर रहे हैं। मैं खुश हूं।’’